Share Market Astrological Prediction: शेयर बाजार आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. मार्केट में जारी इस बिकवाली के बीच मशहूर ज्योतिष और अंक शास्त्री संजय बी जुमानी ने बड़ी भविष्यणवाणी की है. उन्होंने कहा कि साल 2025 ज्योतिष नजरिये से मंगल का साल है इसलिए शेयर बाजार में इस साल मंगल की मंगल होगा. अंक ज्योतिष में महारथ रखने वाले संजय बी जुमानी की मानें तो इस साल शेयर मार्केट में पॉजिटिव रिटर्न मिलने का अनुमान है. ऐसे में गिरावट में खरीदारी निवेशकों के लिए अच्छा मौका साबित हो सकती है. आइये आपको बताते हैं CNBC आवाज के साथ एक स्पेशल शो में संजय बी जुमानी ने शेयर बाजार के किन सेक्टरों से अच्छा रिटर्न डिलीवर करने की संभावना जताई है.
शेयर बाजार पर अंक ज्योतिष संजय जुमानी की राय
मशहूर अंक शास्त्री संजय बी जुमानी ने साल 2025 में शेयर मार्केट से अच्छा रिटर्न देने की उम्मीद जताई है. इसके लिए उन्होंने सितारों की चाल का हवाला दिया है. संजय बी जुमानी की मानें तो यह साल मंगल का वर्ष है इसलिए यह मार्केट के लिए मंगलकारी होगा. उन्होंने कुछ खास सेक्टर से अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना जताई है.
-इस साल होटल, रेस्टोरेंट और हॉस्पिटेलिटी से जुड़ी कंपनियों के शेयर अच्छा रिटर्न डिलीवर कर सकते हैं.
-यह साल फॉर्मा सेक्टर के लिए भी अच्छा साबित हो सकता है इसलिए दवा-गोली बनाने वाली कंपनियां और अस्पतालों के शेयरों से अच्छे रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है.
-साल 2025 इंजीनियरिंग और इंफ्रा सेक्टर के लिए भी अच्छा रहने की उम्मीद है. इसलिए इस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में निवेश फायदे का सौदा हो सकता है.
कौन है संजय जुमानी
संजय जुमानी, एक मशहूर सेलिब्रिटी न्यूमेरोलॉजिस्ट और एस्ट्रोलॉजर हैं. संजय जुमानी ने कई बॉलीवुड और बिजनेस हस्तियों को नाम की स्पेलिंग बदलने और रत्न पहनने की सलाह दी है. खास बात है कि इन सितारों ने संजय जुमानी की बात मानकर अपने नाम की स्पेलिंग तक बदली है.
हालांकि, बड़े ब्रोकरेज हाउसेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस साल शेयर बाजार से औसत या नेगेटिव रिटर्न मिलने की संभावना है. किसी भी ब्रोकरेज हाउस ने निफ्टी और सेंसेक्स पर बड़े टारगेट नहीं दिए हैं.
(डिस्क्लेमर: शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: Business news, Multibagger stock, Share marketFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 16:29 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News