Last Updated:July 15, 2025, 13:45 ISTअशोक लेलैंड ने 14 साल बाद बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. 16 जुलाई को एक्स-रिकॉर्ड डेट है, आज शेयर खरीदने का आखिरी मौका है. 1:1 अनुपात में बोनस शेयर मिलेंगे. 18 जुलाई से ट्रेडिंग शुरू होगी.भारत डायनेमिक्स के शेयर आज भी गिरकर बंद हुए हैं. हाइलाइट्सअशोक लेलैंड 14 साल बाद बोनस शेयर दे रही है.1:1 अनुपात में बोनस शेयर मिलेंगे.आज शेयर खरीदने का आखिरी मौका है.
Ashok Leyland Bonus Share: शेयर बाजार में आज मंगलवार को ऑटो सेक्टर की बड़ी कंपनी अशोक लेलैंड पर निवेशकों की नजर टिकी हुई है. इसकी वजह है कंपनी के बोनस शेयर से जुड़ी अहम तारीख 16 जुलाई को अशोक लेलैंड के शेयर्स, बोनस शेयर की एक्स-रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड करेंगे. इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक को बोनस शेयर चाहिए, तो उसके पास आज यानी मंगलवार को ही शेयर खरीदने का आखिरी मौका है.
आपको बता दें कि अशोक लीलैंड कंपनी ने 2011 में अंतिम बार बोनस शेयर का ऐलान किया था अब 14 साल बाद दोबारा कंपनी बोनस शेयर देने जा रही है. अगर आप आज कंपनी के शेयर्स खरीदते हैं, तो आप बोनस शेयर पाने के हकदार बन जाएंगे. वहीं, अगर आप बुधवार को शेयर खरीदते हैं, तो आपको बोनस शेयर नहीं मिलेंगे. इसलिए जो निवेशक बोनस शेयर पाना चाहते हैं, उनके लिए आज का दिन बेहद अहम है.
हर एक शेयर पर मिलेगा एक शेयर
अशोक लेलैंड ने वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए एक अच्छी खबर दी थी. कंपनी ने एलान किया था कि वह अपने शेयरधारकों को एक बोनस शेयर फ्री में देगी, यानी एक के बदले एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि 17 जुलाई को ये बोनस शेयर निवेशकों के डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. इसके अलावा 18 जुलाई से ये बोनस शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. इसका मतलब यह है कि जिन निवेशकों के पास रिकॉर्ड डेट यानी 16 जुलाई तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें 17 जुलाई को बोनस शेयर मिलेंगे, और 18 जुलाई से वे इन नए शेयरों की खरीद-बिक्री भी कर सकेंगे.
बोनस शेयर पाने के लिए सबसे जरूरी बात ये है कि आपके पास रिकॉर्ड डेट तक अशोक लीलैंड के शेयर होने चाहिए. कंपनी ने 1:1 अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है, यानी जितने शेयर आपके पास हैं, उतने ही बोनस में मिलेंगे. उदाहरण के तौर पर, अगर आपके पास अशोक लीलैंड के 6 शेयर हैं, तो आपको 6 बोनस शेयर मिलेंगे. अगर आपने पहले से ही कंपनी के शेयर खरीद रखे हैं और उन्हें रिकॉर्ड डेट यानी 16 जुलाई तक होल्ड कर रखा है, तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है. कंपनी अपने आप बोनस शेयर आपके डिमैट अकाउंट में क्रेडिट कर देगी. इसलिए अगर आपने आज यानी 15 जुलाई तक शेयर नहीं खरीदे हैं, तो बोनस का फायदा पाने का ये आखिरी मौका है.
अशोक लेलैंड के शेयर्स में गिरावट
रिकार्ड डेट से पहले अशोक लेलैंड के शेयर्स में हलचल देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयर्स आज सोमवार को BSE पर 0.81% की गिरावट के साथ 250.85 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. सोमवार को अशोक लेलैंड के शेयर 2.74% की बढ़ोतरी के साथ 253 रुपये के लेवल पर बंद हुए. पिछले एक हफ्ते में कंपनी ने 0.40% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है और 1 महीने में 16.10% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
(Disclaimer: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशिक की गई है. यदि आप इनमें से किसी भी शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusiness1 पर 1 शेयर फ्री! 14 साल बाद फिर से बोनस शेयर देने जा रही है ये कंपनी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News