स्‍टॉक मार्केट के बिग व्‍हेल ने क्‍या फिर खोज लिए दो मल्‍टीबैगर शेयर?

Must Read

Last Updated:February 25, 2025, 08:54 ISTAshish Kacholia Prtfolio- आशीष कचोलिया ने हाल ही में दो गुमनाम शेयरों में पैसा लगाया है. कचौलिया को भविष्‍य के मल्‍टीबैगर शेयर पहचानने में महारत हासिल है.आशीष कचोलिया ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में दो नए स्टॉक्स जोड़े हैं.नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में ‘बिग व्हेल’ के नाम से मशहूर दिग्‍गज निवेशक आशीष कचोलिया भविष्य के मल्टीबैगर स्टॉक्स को पहचानने के लिए मशहूर हैं. कचोलिया को धैर्यवान निवेशक माना जाता है और अक्‍सर उनके चुने हुए स्टॉक्स लंबे समय में अच्छा रिटर्न देते हैं. यही वजह है कि जब ‘बिग व्हेल’ कोई कदम उठाते हैं तो पूरे बाजार की नजर उस पर चली ही जाती है. आशीष कचोलिया ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में दो नए स्टॉक्स जोड़े हैं. खास बात यह है कि इन दोनों ही शेयरों का हालिया प्रदर्शन और वित्‍तीय आंकड़े प्रभावशाली नहीं है. लेकिन, आशीष कचोलिया के इनमें पैसा लगाने से ये चर्चा में आ गए हैं.

पहला स्टॉक जिसे कचोलिया ने अपने रडार पर लिया है वो है एलेआ कमोडिटीज लिमिटेड (ACL) और दूसरा है टेक्सल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (TIL). एलेआ लिमिटेड 2018 में स्थापित हुई थी और यह कंपनी एग्री-कमोडिटीज ट्रेडिंग के बिजनेस में है. एक्सचेंज फाइलिंग्स के मुताबिक, आशीष कचोलिया ने अपनी होल्डिंग कंपनी सूर्यवंशी कॉमोट्रेड प्राइवेट लिमिटेड  के जरिए एसीएल में 3.80 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदी है. ACL का मुख्य व्यवसाय काजू प्रोसेसिंग है. कंपनी चीनी व बगास जैसे अन्य एग्री-प्रोडक्ट्स का भी व्यापार करती है. ₹408 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी की ग्राहकों की लिस्‍ट में रिलायंस रिटेल, एलआरसीएम शुगर, केजरीवाल स्वीटनर्स और एमके ट्रेडर्स आदि शामिल हैं.

शेयर रिटर्न हिस्‍ट्रीACL का ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड) 25% है, जो इंडस्ट्री के औसत 15% से काफी बेहतर है. एसीएल  का स्टॉक जुलाई 2024 में ₹173 पर लिस्ट हुआ था और जनवरी 2025 में ₹317 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, इसके बाद स्टॉक में गिरावट आई और 25 फरवरी 2025 को यह ₹210 पर बंद हुआ. साल 2025 में अब तक यह शेयर 23 फीसदी गिर चुका है. हालांकि, पिछले पांच कारोबारी सत्रों में इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी आई है.

टेक्सल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (TIL)दूसरा स्टॉक जिस पर कचोलिया ने दांव लगाया है, वह है टेक्सल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (TIL). पहले इसे टेक्सल प्लास्टिक्स के नाम से जाना जाता था. 1989 में स्थापित इस कंपनी को जियोसिंथेटिक टेक्सटाइल उत्पादों के निर्माण में 35 साल से अधिक का अनुभव है. कंपनी जियोमेम्ब्रेंस, जियोटेक्सटाइल्स और ग्राउंड कवर जैसे उत्पाद बनाती है. ₹119 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के ग्राहक हिंडाल्को, ऑर्किड फार्मा, ऑयल इंडिया लिमिटेड, NTPC, हिंदुस्तान जिंक आदि हैं. आशीष कचोलिया ने TIL में 7.86% हिस्सेदारी खरीदी है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 25, 2025, 08:54 ISThomebusinessस्‍टॉक मार्केट के बिग व्‍हेल ने क्‍या फिर खोज लिए दो मल्‍टीबैगर शेयर?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -