पैसा छापने का मौका! इस IPO में लग रहा टूटकर पैसा, 4 गुना से ज्यादा भरा

Must Read

Last Updated:July 16, 2025, 10:48 ISTAnthem Biosciences IPO : एंथम बायोसाइंसेज इस IPO के जरिए 3395 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इश्‍यू अब तक 4 गुना भर चुका है. ग्रे मार्केट में भी एंथम आईपीओ के शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. यह इश्‍यू आज बंद हो…और पढ़ेंएंथम बायोसाइंसेज इस IPO के जरिए 3395 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है.नई दिल्‍ली. दो दिन पहले खुले एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड आईपीओ (Anthem Biosciences IPO) में लोग दिल खोलकर पैसा लगा रहे हैं. 14 जुलाई को खुला यह इश्‍यू आज यानी 16 जुलाई का बंद होगा. आज सुबह 10:10 बजे तक यह आईपीओ 4.09 गुना (Anthem Biosciences IPO Subscription) भर चुका था. कल यह इश्‍यू तीन गुना भर गया था. आईपीओ को हर तरह के निवेशकों से बेहतर रिस्‍पांस मिल रहा है. रिटेल निवेशक इसमें जमकर पैसा लगा रहे हैं. यही वजह है कि उनके लिए आरक्षित हिस्‍सा 2.46 गुना भर गया है. क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्‍सा 0.63  गुना और नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (NII) का हिस्‍सा 12.51 गुना भर चुका है. एंथम आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी 27 फीसदी (Anthem Biosciences IPO GMP) के पार हो गया है.

एंथम बायोसाइंसेज इस IPO के जरिए 3395 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. आईपीओ के जरिए 5.96 करोड़ शेयर बेचे जा रहे हैं. यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल  है. यानी कंपनी के मौजूदा शेयरधारक अपने पास मौजूद कंपनी के शेयर बेच रहे हैं. नए शेयर जारी नहीं किए गए हैं. एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड एक इनोवेशन और तकनीक पर केंद्रित कंपनी है जो दवा अनुसंधान, विकास और निर्माण का काम करती है. यह कंपनी विश्व स्तर पर छोटी-बड़ी बायोटेक कंपनियों और बड़ी दवा कंपनियों को सेवाएं प्रदान करती है.

मैक्सिमम 13 लॉट लिए खुदरा निवेशक बोली लगा सकते हैं. इसत तरह अधिकतम ₹1,92,660 इस आईपीओ में निवेश किए जा सकते हैं. इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है. IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है. बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है.

एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ जीएमपी

एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड IPO आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में भी धूम मचा रहे हैं. ग्रे मार्केट में नजर रखने वाली वेबसाइट आईपीओवॉचडॉटइन के अनुसार आज यानी 16 जुलाई को एंथम बायोसाइंसेज के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम 157 रुपये है. इस तरह अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो निवेशकों को एंथम आईपीओ की लिस्टिंग पर 27 फीसदी लिस्टिंग गेन हो सकता है.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessपैसा छापने का मौका! इस IPO में लग रहा टूटकर पैसा, 4 गुना से ज्यादा भरा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -