Last Updated:May 07, 2025, 12:07 ISTपहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पूरे देश में सेना और सरकार के एक्शन को सराहा जा रहा है. उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी इस पराक्रम के लिए सेना को बधाई दी.हाइलाइट्सआनंद महिंद्रा ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की.आनंद महिंद्रा ने कहा- हमारी प्रार्थनाएँ हमारी सेनाओं के साथ हैं.भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लिया.नई दिल्ली. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम हमले का बदला ले लिया है, और पूरे देश में सेना और सरकार के इस एक्शन को सराहा जा रहा है. इसी कड़ी में मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की है. आनंद महिंद्रा ने पोस्ट करते हुए कहा, “हमारी प्रार्थनाएँ हमारी सेनाओं के साथ हैं… एक राष्ट्र के तौर पर हम एक साथ खड़े हैं.” आनंद महिंद्रा ने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें ब्लैक कलर के बैकग्राउंड पर “ऑपरेशन सिंदूर” लिखा हुआ था. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा हमेशा सोशल मीडिया पर देश और देशवासियों की तरक्की के बारे में लिखते रहते हैं. आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर लाखों यूजर्स ने अपने रिएक्शन दिए और भारतीय सेना के शौर्य को सराहा.
कब और कैसे लॉन्च हुआ ऑपरेशन सिंदूर?
भारतीय सेना ने देर रात 1.05 से 1.30 बजे के बीच पाकिस्तान में 9 अलग-अलग जगहों पर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि भारत के इस मिसाइल हमले में जैश, लश्कर और हिजबुल मुजाहिद्दीन के कम से कम 70 आतंकी मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि भारत ने जब अटैक किया, तब उन ठिकानों पर 500 से 600 आतंकी मौजूद थे.
ऑपरेशन सिंदूर की पूरी डिटेल सुबह 10 बजे भारतीय सेना की ओर से दो महिला अफसर, कर्नल सौफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने दी. भारत के इन मिसाइल हमलों के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल है. बताया जा रहा है कि इन आतंकी शिविरों पर सटीक हमलों के लिए तीनों सेनाओं ने बेहद शक्तिशाली हथियारों का इस्तेमाल किया है. सूत्रों के अनुसार, इस सैन्य अभियान में लंबी दूरी के हमलावर हथियारों का हुआ, जिनमें स्कैल्प क्रूज मिसाइल, हैमर प्रिसिजन बम और लोइटरिंग एम्युनिशन (गोला-बारूद) शामिल थे.
सबसे ज्यादा कहर कराची स्टॉक एक्सचेंज पर टूटा है. देर रात जैसे ही भारत ने ये मिसाइल अटैक किया तो सुबह KSE 100 5.83 फीसदी गिरकर 107,007.68 पर खुला. हालांकि, इसके बाद मार्केट में रिकवरी आ गई.
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusiness’ऑपरेशन सिंदूर’ पर क्या बोले आनंद महिंद्रा, 2 शब्दों में कही बड़ी बात
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News