नई दिल्ली. आप भी शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं और आपके पास ये 2 स्टॉक हैं तो तुरंत वहां से निकल लीजिए. ऐसा कहना है कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का. ब्रोकरेज के अनुसार, Waaree Energies Ltd. और Premier Energies Ltd. में तेज गिरावट आ सकती है. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने दोनों रिन्यूएबल एनर्जी से संबंधित कंपनियों, Waaree Energies Ltd. और Premier Energies Ltd. पर “सेल” रेटिंग जारी की है.
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने Waaree Energies के लिए ₹2,550 का प्राइस टारगेट तय किया है. यह रेटिंग जारी के दिन (मंगलवार) से जिस स्तर पर शेयर बंद हुए उससे 8 फीसदी की गिरावट दिखाता है. वहीं, Premier Energies के शेयरों के लिए कोटक ने ₹770 का प्राइस टारगेट निर्धारित किया है, जो अभी की कीमत से करीब 40 फीसदी की गिरावट दिखाता है.
Premier Energies पर रेटिंगPremier Energies के लिए ₹770 का प्राइस टारगेट तय किया गया है, जो मौजूदा कीमत से करीब 40 फीसदी की गिरावट की ओर इशारा करता है. हालांकि, कोटक ने यह भी कहा कि कंपनी का 2024-2030 के बीच 44% का CAGR (Compounded Annual Growth Rate) हो सकता है.
सोलर सेक्टर की संभावनाएंकोटक के अनुसार, भारत का सोलर सेक्टर 2030 तक 18% की CAGR से बढ़ सकता है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि Waaree और Premier Energies जैसी कंपनियों का मूल्यांकन बहुत ऊंचा है, जिससे इन पर “सेल” रेटिंग दी गई है.
Waaree और Premier Energies के प्रदर्शनPremier Energies के शेयर IPO प्राइस ₹450 से अब तक 190% बढ़ चुके हैं. Waaree Energies के शेयर भी अपने ₹1,503 के IPO प्राइस से लगभग दोगुना हो चुके हैं. यह Premier Energies पर कोटक की पहली “सेल” रेटिंग है, जबकि JPMorgan ने इस पर “होल्ड” रेटिंग दी है. Waaree Energies के लिए यह पहला एनालिस्ट कवरेज है.
आज कैसी रही बाजार की स्थितिआज शेयर मार्केट गिरावट के साथ ही बंद हुआ. हालांकि, बाजार बंद होने से कुछ समय पहले मार्केट ने तेज रिकवरी और जो सेंसेक्स करीब 400 अंकों की गिरावट झेल रहा था वह 50 अंक गिरकर 78,148 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने भी रिकवरी की और अंत में करीब 19 अंकों की गिरावट के साथ 23688.95 के स्तर पर बंद हुआ.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना या निकालना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 18:40 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News