Last Updated:February 26, 2025, 20:16 ISTअखिलेश यादव ने शेयर बाजार की गिरावट का कारण विदेशी निवेशकों का पैसा निकालना बताया, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा कम हुआ है. विशेषज्ञों ने वैश्विक मंदी, कमजोर तिमाही नतीजे और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की सख्त नी…और पढ़ेंअखिलेश यादव एक ट्वीट के जरिये यह बात कही है.हाइलाइट्सअखिलेश यादव ने शेयर बाजार गिरावट का कारण विदेशी निवेशकों को बताया.विशेषज्ञों ने वैश्विक मंदी और कमजोर तिमाही नतीजों को जिम्मेदार ठहराया.भारतीय शेयर बाजार 14% नीचे, निवेशकों की चिंताएं बढ़ीं.नई दिल्ली. घरेलू शेयर बाजारों की स्थिति से कोई भी अनजान नहीं है. हालात ऐसे हैं कि किसी दिन बाजार फ्लैट बंद हो जाए तो भी निवेशक राहत की सांस ले लेते हैं. 50 शेयरों वाला निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई से 14 परसेंट नीचे आ चुका है. सेंसेक्स का हाल भी ऐसा ही है. जानकार मान रहे हैं कि इस तरह की गिरावट किसी एक फैक्टर के कारण नहीं होती है. इन फैक्टर्स में कंपनियों के तिमाही रिजल्ट से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ तक शामिल हैं. हालांकि, इन सभी वजहों से बड़ी एक और वजह है भारतीय बाजार के नीचे जाने की और जिस पर लगभग हर कोई सहमत है. यह वजह है विदेशी निवेशकों (FII) का पैसा निकालना.
अभी तक तो केवल मार्केट के जानकार ही इस बारे में बातें कर रहे थे लेकिन अब राजनीतिक गलियारों में शेयर बाजार में मचे वित्तीय कत्लेआम की चर्चा होने लगी है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अब अर्थशास्त्रियों की तरह बता रहे हैं कि किस वजह से बाजार में गिरावट आई है. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा है कि विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार भरोसा उठ गया है.
क्या कहा अखिलेश ने?उन्होंने कहा- देश के शेयर बाजार के लगातार गिरने का कारण यदि विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार से पैसा निकालना है तो ये दर्शाता है कि…
देश के शेयर बाज़ार के लगातार गिरने का कारण यदि विदेशी निवेशकों का भारतीय बाज़ार से पैसा निकालना है तो ये दर्शाता है कि :
– विदेशी निवेशकों का भारत की वर्तमान अर्थव्यवस्था से भरोसा उठ गया है।– निवेश को आकर्षित करने के नाम पर जो करोड़ों ख़र्च किया जाता है, वो कितना निरर्थक… pic.twitter.com/cTAGUGgwaF
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 26, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News