बाजार भले टूटकर बिखर जाए, इस स्टॉक के निवेशकों का मुनाफा तय! करना होगा एक काम

0
14
बाजार भले टूटकर बिखर जाए, इस स्टॉक के निवेशकों का मुनाफा तय! करना होगा एक काम

Last Updated:February 08, 2025, 23:39 ISTA.K. Capital Services ने 120% डिविडेंड का ऐलान किया है. 14 फरवरी 2025 तक शेयर होल्ड करने वाले निवेशक हकदार होंगे. कंपनी ने 5 साल में 334% रिटर्न दिया है और मार्केट कैप ₹788.87 करोड़ है.कंपनी ने एक्स डिविडेंड की तारीख तय कर दी है. हाइलाइट्सA.K. Capital Services ने 120% डिविडेंड का ऐलान किया है.14 फरवरी 2025 तक शेयर होल्ड करने वाले निवेशक हकदार होंगे.पिछले 5 वर्षों में कंपनी ने 334% रिटर्न दिया है.नई दिल्ली. शेयर मार्केट के मझे हुए खिलाड़ी कई बार सिर्फ डिविडेंड से अपना घाटा खत्म कर देते हैं. इसलिए कई लोग डिविडेंड वाले स्टॉक की तलाश में रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसके निवेशकों को 120 फीसदी का डिविडेंड मिलने वाला है. A.K. Capital Services ने अपने निवेशकों के लिए शानदार तोहफा देते हुए दूसरे अंतरिम डिविडेंड (Second Interim Dividend) का ऐलान किया है. कंपनी ने ₹12 प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसला लिया है, जो कि फेस वैल्यू ₹10 के मुकाबले 120% का भुगतान है.

कंपनी के अनुसार, इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी 2025 तय की गई है. यानी, जो निवेशक इस तारीख तक कंपनी के शेयर होल्ड करेंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे. हालांकि, शुक्रवार 7 फरवरी को कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. A.K. Capital Services का शेयर 2.03% गिरकर ₹1,195.25 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव ₹1,220 से ₹24.75 नीचे रहा.

5 साल में 334% का मल्टीबैगर रिटर्नA.K. Capital Services ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. पिछले 5 वर्षों में कंपनी के शेयरों में 334.72% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे यह एक मल्टीबैगर स्टॉक बन चुका है. वर्तमान में कंपनी की बाजार पूंजी (Market Cap) ₹788.87 करोड़ है.

लगातार डिविडेंड देने वाली कंपनीA.K. Capital Services अपने निवेशकों को नियमित रूप से डिविडेंड देने के लिए जानी जाती है. कंपनी 2002 से अपने निवेशकों को कैश डिविडेंड दे रही है, जब उसने पहली बार ₹0.50 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था.

2007 से कंपनी लगातार डिविडेंड का भुगतान कर रही है.2023 में कंपनी ने ₹6 प्रति शेयर (फरवरी और अगस्त) का डिविडेंड दिया था.2024 में कंपनी ने अब तक तीन बार डिविडेंड दिया है – फरवरी और अगस्त में ₹8 प्रति शेयर, और अब दोबारा ₹12 प्रति शेयर.

A.K. Capital Services क्यों है निवेशकों के लिए खास?A.K. Capital Services एक NBFC कंपनी है, जो वित्तीय सेवाओं में सक्रिय है. कंपनी की मजबूत डिविडेंड देने की नीति और शानदार मल्टीबैगर रिटर्न इसे निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 08, 2025, 23:39 ISThomebusinessबाजार भले टूटकर बिखर जाए, इस स्टॉक के निवेशकों का मुनाफा तय! करना होगा एक काम

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here