इधर-उधर न भागो, इस कंपनी में पैसे लगाने वालों ने 5 दिनों में कमाए ₹54,000 करोड़, सिर्फ ये ट्रिक अपनाया

Must Read




नई दिल्ली. शेयर बाजार (Stock Market) के लिए बीता हफ्ता शानदार साबित हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा, तो वहीं सेंसेक्स की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में जबरदस्त इजाफा हुआ. ये कंबाइड रूप से 2,01,552.69 करोड़ रुपये बढ़ गया. इस दौरान भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ और महज दिनों में कंपनी के शेयर में पैसे लगाने वालों की दौलत 54 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई.

बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,707.01 अंक या 2.10 फीसदी के फायदे में रहा. गुरुवार (12 सितंबर) को सेंसेक्स 83,116.19 अंक के अपने ऑल टाईम हाई पर पहुंचा था.

बीते हफ्ते इन कंपनियों के निवेशकों ने कमाए पैसे
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीते हफ्ते भारती एयरटेल का मार्केट वैल्यूएशन 54,282.62 करोड़ रुपये बढ़कर 9,30,490.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 29,662.44 करोड़ रुपये बढ़कर 8,80,867.09 करोड़ रुपये हो गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की बाजार हैसियत 23,427.12 करोड़ रुपये बढ़कर 16,36,189.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 22,438.6 करोड़ रुपये बढ़कर 6,89,358.33 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक का 22,093.99 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 12,70,035.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इंफोसिस की बाजार हैसियत 17,480.49 करोड़ रुपये बढ़कर 8,07,299.55 करोड़ रुपये पर और आईटीसी की 15,194.17 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,42,531.82 करोड़ रुपये हो गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज का वैल्यूएशन 9,878.19 करोड़ रुपये बढ़कर 19,92,160.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एसबीआई का मार्केट कैप 7,095.07 करोड़ रुपये बढ़कर 7,05,535.20 करोड़ रुपये रहा.

बीते हफ्ते LIC के निवेशकों को घाटा
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बाजार हैसियत 3,004.38 करोड़ रुपये घटकर 6,54,004.76 करोड़ रुपये रह गई.

टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट
टॉप-10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलआईसी और आईटीसी का स्थान रहा.

क्या होता है शेयर बाजार
शेयर बाजार या स्टॉक मार्केट वह जगह है जहां सार्वजनिक रूप से लिस्टेड कंपनी के शेयरों की खरीद, बिक्री और ट्रेडिंग होती है. शेयर बाजार में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है. भारत में सेबी (SEBI) सिक्योरिटी और कमोडिटी बाजार को रेगुलेट करने का काम करती है.

Tags: Bharti Airtel Ltd, Hdfc bank, ICICI bank, Money Making Tips, Sbi, Share market, Stock market





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -