₹108 का यह शेयर 6 महीने में ही ₹1100 के पार पहुंचा, IPO के दाम से 1000% से ज्यादा उछला भाव

0
13
₹108 का यह शेयर 6 महीने में ही ₹1100 के पार पहुंचा, IPO के दाम से 1000% से ज्यादा उछला भाव

Agency:News18HindiLast Updated:January 23, 2025, 18:47 ISTAfcom Holdings Share Price: एफकॉम होल्डिंग्स के शेयर 6 महीने में 108 रुपये से बढ़कर 1100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को 1000 फीसदी का रिटर्न दिया है.
लिस्टिंग वाले दिन ही डबल हो गए थे निवेशकों के पैसेAfcom Holdings Share Price: एफकॉम होल्डिंग्स ने 6 महीने से कम में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है. एफकॉम होल्डिंग्स के शेयर इस अवधि में 108 रुपये से बढ़कर 1100 रुपये के पार पहुंच गए हैं. पिछले 6 महीने में आईपीओ प्राइस के मुकाबले में कंपनी के शेयरों में 1000 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 1186.95 रुपये बंद हुए. कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 1214.95 रुपये के लेवल तक पहुंच गया.

कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1268.95 रुपये है. वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 205.20 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 2950 करोड़ रुपये है.

108 रुपये था IPO में शेयर का दाम एफकॉम होल्डिंग्स का आईपीओ 2 अगस्त 2024 को ओपन हुआ था. आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 108 रुपये था. यह आईपीओ कुल 303.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों का कोटा 202.83 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी के शेयर 9 अगस्त 2024 को बाजार में 205.20 रुपये पर लिस्ट हुए. लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर तेज उछाल के साथ 215.45 रुपये पर बंद हुए यानी लिस्टिंग वाले दिन ही निवेशकों को करीब 99 फीसदी फायदा हुआ था.

कंपनी के शेयरों का हालअगर एफकॉम होल्डिंग्स के शेयरों की हिस्ट्री देखें तो बीते एक हफ्ते में 7.57 फीसदी की तेजी आई है. इसने बीते एक महीने में 35.95 फीसदी की मजबूती आई है. बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों ने 138.75 फीसदी रिटर्न दिया है. इस साल 28.97 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 23, 2025, 18:47 ISThomebusiness₹108 का यह शेयर 6 महीने में ही ₹1100 के पार पहुंचा, IPO के दाम से 1000% से ज्य

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here