परसों खुलेगा 2800 करोड़ का यह IPO, प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज तक जानें सबकुछ

Must Read

नई दिल्‍ली. एजिस वोपाक टर्मिनल्स आईपीओ (Aegis Vopak Terminals IPO) अगले सप्‍ताह खुल रहा है. एजिस वोपाक, एजिस लॉजिस्टिक्‍स की सहायक कंपनी है. एजिस वोपाक आईपीओ के शेयरों के लिए निवेशक 26 मई से 28 मई के बीच बोली लगा सकते हैं. कंपनी इस IPO के ज़रिए कुल 2,800 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी ने एंकर इन्‍वेस्‍टर्स से ₹1,260 करोड़ की राशि जुटाई है. कंपनी ने एंकर निवेशकों के लिए 235 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 5.36 करोड़ इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है.

एंकर बुक में स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड, अमेरिकन फंड्स, एबरडीन, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, नोमुरा ट्रस्ट, टोकू यूरोप और गोल्डमैन सैक्स जैसे वैश्विक निवेशकों ने हिस्सा लिया. HDFC म्यूचुअल फंड, 360 वन स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने भी निवेश किया.

एजिस वोपाक टर्मिनल्स प्राइस बैंड

कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड ₹223 से ₹235 प्रति शेयर तय किया है. इस इश्यू में निवेशकों को कम से कम 63 शेयरों के लॉट के लिए आवेदन करना होगा. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशक को कम से कम 16,695 रुपये लगाने होंगे. आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 29 मई तक फाइनल किया जाएगा. इसके बाद कंपनी के शेयर 2 जून को बीएसई और एनएसई  पर लिस्ट हो सकते हैं.

कहां होगा पूंजी का इस्‍तेमाल

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, इस इश्यू से मिली राशि में से ₹2,016 करोड़ का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा. इसके अलावा, ₹671.30 करोड़ की राशि से कंपनी मंगलुरु में एक क्रायोजेनिक LPG टर्मिनल का अधिग्रहण करेगी. शेष राशि को सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों में खर्च किया जाएगा. जून 2024 तक कंपनी के ऊपर कुल ₹2,584 करोड़ का कर्ज मौजूद था.

क्‍या करती है कंपनी

एजिस वोपाक टर्मिनल्स (Aegis Vopak Terminals)  देश की अग्रणी टर्मिनलिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक है. कंपनी पेट्रोलियम उत्पादों, केमिकल्स, वेजिटेबल ऑयल्स, ल्यूब्रिकेंट्स और गैसों (LPG, प्रोपेन, ब्यूटेन) के लिए स्टोरेज टैंक टर्मिनल्स का संचालन करती है. कंपनी की सबसे बड़ी खासियत इसके स्ट्रैटेजिक लोकेशंस हैं, जो देश के प्रमुख बंदरगाहों और शिपिंग रूट्स के निकट स्थित हैं. यह कंपनी एजिस लॉजिस्टिक्स (50.1%) और नीदरलैंड स्थित वोपैक (47.4%) की संयुक्त उद्यम है. आईपीओ के बाद प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी घटकर लगभग 87% रह जाएगी, जो अभी 97.4% है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -