65 फीसदी क्यों गिर गया आदित्य बिरला फैशन का शेयर, डीमर्जर के बाद अब निवेशकों को क्या मिलेगा?

Must Read

आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) अब दो अलग-अलग कंपनियों में बंट गया है. इस बदलाव का मकसद यह है कि हर कंपनी अपने-अपने खास मार्केट पर ध्यान दे सके और बेहतर तरीके से आगे बढ़ सके. अब ABFRL से एक नई कंपनी निकली है, जिसका नाम है आदित्य बिरला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड (ABLBL). इसका मतलब यह है कि अब एक कंपनी सिर्फ लाइफस्टाइल और युवाओं की पसंद की ब्रांड्स पर ध्यान देगी और दूसरी कंपनी बाकी के प्रोडक्ट्स को संभालेगी.

इस डीमर्जर के बाद शेयर बाजार में आदित्य बिरला फैशन के शेयर की कीमत आज काफी कम नजर आई. 22 मई को शेयर की कीमत 65 फीसदी तक गिरकर करीब 93.90 रह गई. यह गिरावट इसलिए हुई, क्योंकि कंपनी का बंटवारा हो गया है और अब उसकी कुल वैल्यू दो हिस्सों में बंट गई है. मतलब जिन निवेशकों के पास पहले ABFRL के शेयर थे, अब उन्हें ABLBL के शेयर भी मिलेंगे. उनका निवेश किया पैसा जस का तस रहेगा.

पहले से ABFRL के शेयर होल्डरों को 1:1 के अनुपात में ABLBL के शेयर मिलेंगे. यानी अगर आपके पास ABFRL के 10 शेयर हैं, तो आपको ABLBL के भी 10 नए शेयर मिलेंगे. ये नए शेयर भी BSE और NSE में लिस्ट होंगे.

ABLBL के पास कौन-कौन से ब्रांड

अब ABLBL में कई मशहूर ब्रांड्स शामिल हैं, जो भारत में पहले से ही बहुत पसंद किए जाते हैं. इनमें लाइफस्टाइल ब्रांड्स जैसे Louis Philippe, Van Heusen, Peter England, Allen Solly और Simon Carter शामिल हैं. इसके अलावा Reebok, Van Heusen की इनरवियर लाइन और युवाओं के लिए पश्चिमी पहनावे का ब्रांड American Eagle भी ABLBL के पास है.

ABFRL के पास क्या-क्या बचा

दूसरी ओर, जो हिस्सा ABFRL में रह गया है, उसमें अब अलग-अलग तरह के ब्रांड्स हैं. जैसे कि Pantaloons और StyleU जो कि आम लोगों के लिए किफायती फैशन प्रदान करते हैं. इसके अलावा भारतीय पारंपरिक और डिजाइनर कपड़ों के लिए Sabyasachi, Tarun Tahiliani, Masaba जैसे ब्रांड्स भी इसके पास हैं. TASVA, TCNS, Jaypore जैसे ब्रांड्स भी इसमें शामिल हैं, जो खासतौर पर प्रीमियम और एथनिक पहनावे पर फोकस करते हैं.

ABFRL में अब कुछ बहुत लग्जरी ब्रांड्स भी हैं जैसे कि Christian Louboutin और Galeriesh Lafayette. साथ ही, कुछ डिजिटल फर्स्ट ब्रांड्स भी हैं, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ज्यादा एक्टिव हैं जैसे Bewakoof, Wrogn, The Indian Garage Co, Urbano और Veirdo.

इस तरह, अब दोनों कंपनियां अपने-अपने खास कस्टमर ग्रुप पर फोकस करके तेज़ी से आगे बढ़ने की कोशिश करेंगी. एक कंपनी का ध्यान युवाओं और लाइफस्टाइल पर होगा, वहीं दूसरी कंपनी पारंपरिक से लेकर लग्जरी फैशन तक सब कुछ कवर करेगी.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -