Last Updated:January 27, 2025, 16:21 ISTAdani Wilmar Q3 Result : वित्त वर्ष 25 की तिमाही में 105 फीसदी का शानदार लाभ दर्ज किया. कंपनी का मुनाफा 411 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. अडानी ग्रुप के इस वेंचर से बाहर निकलने के बाद यह पहला परिणाम है.Adani Wilmar Q3 Result : भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है, मगर अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने अपने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं. वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के नतीजे निवेशकों के लिए उत्साहवर्धक हैं. इस तिमाही में कंपनी ने 105 फीसदी की उछाल के साथ 411 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है.
अडानी विल्मर ने बताया कि कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के बावजूद कंपनी ने इस तिमाही में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ हासिल की है. Q3 FY25 में कंपनी का ऑपरेटिंग EBITDA 792 करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल राजस्व 16,859 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 31 फीसदी अधिक है. खाद्य तेल और FMCG सेगमेंट ने क्रमशः 38 फीसदी और 22 फीसदी की दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की है.
ग्रामीण नेटवर्क के चलते मिली उपलब्धिकंपनी की सबसे बड़ी उपलब्धि इसका ग्रामीण वितरण नेटवर्क है. दिसंबर 2024 तक, Adani Wilmar सीधे तौर पर 43,000 से अधिक ग्रामीण कस्बों तक पहुंच चुकी है. यह संख्या मार्च 2022 में सिर्फ 5,000 थी. कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 25 के अंत तक 50,000 ग्रामीण कस्बों तक पहुंचना है, ताकि नए आउटलेट्स में उत्पादों की पहुंच और मांग बढ़ाई जा सके.
ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स से भी मिला सहाराइसके अलावा, कंपनी ने ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स चैनल्स में भी शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले 12 महीनों में ई-कॉमर्स से होने वाला राजस्व 3,300 करोड़ रुपये के आसपास रहा, जबकि इसकी बिक्री में 41% की वृद्धि दर्ज की गई. डेटा और डेटा विज़ुअलाइज़ेशन का बेहतर उपयोग करके कंपनी ने अपनी फुलफिलमेंट दरों और विज्ञापन खर्चों में कुशलता हासिल की है.
खाने के तेल में कंपनी ने 4 फीसदी की वॉल्यूम ग्रोथ के साथ 13,387 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है. हालांकि, पैक्ड पाम ऑयल की बिक्री में गिरावट देखी गई, लेकिन अन्य खाद्य तेलों में ब्रांडेड बिक्री में वृद्धि हुई है.
शेयरों में जबरदस्त तेजीइन नतीजों के बाद Adani Wilmar के शेयरों में 7.21 फीसदी का उछाल देखा गया, और शेयर 270 रुपये तक पहुंच गए. हालांकि भारी बिकवाली के बीच यह शेयर 3.71 फीसदी के उछाल के साथ 261.20 रुपये पर बंद हुआ. बता दें कि गौतम अडानी के समूह ने इस कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर FMCG जॉइंट वेंचर से बाहर निकलने का फैसला किया है. यह सौदा सिंगापुरी पार्टनर और ओपन मार्केट में 2 बिलियन डॉलर से अधिक में हुआ है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 27, 2025, 16:21 ISThomebusinessअडानी ग्रुप ने खींचा पैसा, पर तिमाही नतीजों में हो गया कमाल, उछल गया शेयर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News