हाइलाइट्सअमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप.SEC ने अडानी ग्रुप पर अलग से दायर किया नागरिक मुकदमा.अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में 10% से ज़्यादा की गिरावट.नई दिल्ली. अडानी ग्रुप के शेयरों ने 21 नवंबर को भारी गिरावट दर्ज की. वजह है अमेरिकी संघीय अभियोजकों द्वारा गौतम अडानी पर 2,100 करोड़ रुपये (250 मिलियन डॉलर) के रिश्वत घोटाले में शामिल होने का आरोप. न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में दर्ज किए गए आरोपपत्र में दावा किया गया है कि गौतम अडानी, सागर आर. अडानी और वीनित एस. जैन ने एक जटिल साजिश रची, जिसके तहत अमेरिकी निवेशकों को गुमराह करने और फेडरल कानूनों का उल्लंघन किया गया. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों के बाजार मूल्य में लगभग 22 अरब डॉलर की गिरावट आई. शाम तक यह आंकड़ा निश्चित तौर पर बदलने वाला है.
यह आरोप है कि अडानी ग्रुप ने भारत में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए रिश्वत दी. इसके साथ ही, यह भी कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को नष्ट करके और न्याय विभाग (Justice Department), सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) और एफबीआई को गुमराह करके न्याय में बाधा डालने की कोशिश की गई. सिर्फ आपराधिक आरोप ही नहीं, बल्कि SEC ने अडानी ग्रुप के खिलाफ अलग से एक नागरिक मुकदमा (Civil Lawsuit) भी दायर किया है.
अडानी ग्रुप के शेयरों पर प्रभावइन आरोपों के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. नीचे विभिन्न कंपनियों के शेयरों के गिरावट की जानकारी है (10:30 मिनट तक):
कंपनीभाव (₹)गिरावट (%)ACC1,932.50-11.56%अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस697.7-20.00%अडानी एंटरप्राइजेज2,256.20-20.00%अडानी ग्रीन एनर्जी1,145.90-18.83%अडानी पोर्ट्स & SEZ1,095.70-15.00%अडानी पावर438.95-16.25%अडानी टोटल गैस562.15-16.38%अडानी विल्मर294.4-10.00%अंबुजा सीमेंट471.2-14.26%
इस घटना के बाद निवेशकों का अडानी ग्रुप पर भरोसा कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है. वित्तीय विशेषज्ञों का मानना है कि ये आरोप न केवल अडानी ग्रुप की छवि पर प्रभाव डालेंगे, बल्कि निवेशकों के बीच घबराहट भी बढ़ा सकते हैं.
अमेरिकी संघीय अभियोजकों और SEC के इन आरोपों के चलते अडानी ग्रुप को कानूनी और वित्तीय दोनों मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
Tags: Adani Group, Gautam Adani, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 10:44 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News