अडानी ग्रुप का ये शेयर करेगा मालामाल! कहां तक जाएगा भाव, जानिए

Must Read

Agency:IANSLast Updated:January 24, 2025, 11:00 ISTAdani Power Power-अडानी पावर के शेयर में अगले दो वर्षों में 54% की तेजी की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा ने यह उम्‍मीद जताई है. ब्रोकरेज का कहना है कि बिजली की मांग बढने से कंपनी का राजस्व बढ़ा है.
अडानी पावर लिमिटेड (APL) भारत का सबसे बड़ा निजी कोयला-आधारित थर्मल पावर उत्पादक है.नई दिल्ली. अडानी समूह की कंपनी, अडानी पावर के शेयर में अगले दो वर्षों में जबरदस्‍त तेजी आने की उम्‍मीद ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा ने जताई है. कोयले की उपलब्धता में वृद्धि और व्यापार विस्तार से अडानी पावर लिमिटेड शेयर में तेजी आएगी. विनिर्माण गतिविधियों और घरों में गैजेट्स के बढ़ते इस्‍तेमाल से भारत में बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है. इसका लाभ अडानी पावर को होगा.

वेंचुरा के नोट के अनुसार, नवीकरणीय ऊर्जा बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरी तरह से पूरा नहीं कर पा रही है, जिससे पीक डिमांड-सप्लाई गैप को पूरा करने के लिए बेस लोड थर्मल पावर क्षमता को बढ़ाने की आवश्यकता है. अडानी पावर, भारत का सबसे बड़ा निजी थर्मल पावर उत्पादक, इस महत्वपूर्ण मांग को पूरा करने के लिए मजबूत क्षमता विस्तार योजनाओं के साथ रणनीतिक रूप से स्थित है.

अडानी पावर टार्गेट प्राइसवेंचुरा ने अगले 24 महीनों में का टार्गेट प्राइस 806 रुपये रखा है, जो करंट प्राइस के मुकाबले 54 फीसदी की बढ़त की संभावना दर्शाता है. आज यानी 24 जनवरी को अडानी पावर शेयर एनएसई पर 520 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 17.55 गीगावाट की स्थापित क्षमता के साथ, अडानी पावर लिमिटेड (APL) भारत का सबसे बड़ा निजी कोयला-आधारित थर्मल पावर उत्पादक है. कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कोयला स्रोत करती है. बढ़ती बिजली की मांग, कम आयातित कोयले की कीमतों और घरेलू कोयले की बेहतर उपलब्धता से APL का औसत प्लांट लोड फैक्टर (PLF) काफी बढ़ गया है, जो FY23 में 48 प्रतिशत से बढ़कर H1 FY25 में 72 प्रतिशत हो गया है, जो पिछले सात वर्षों का उच्चतम स्तर है.

वेंचुरा ने कहा,  “इस उल्लेखनीय प्रगति ने हमारे पिछले अनुमानों को पार कर लिया है और कंपनी के राजस्व प्रदर्शन और परिचालन लाभप्रदता को मजबूत किया है,” वेंचुरा ने नोट किया. FY24 में, APL ने राजस्व और EBITDA में 29.9 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो 50,351 करोड़ रुपये और 81 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,181 करोड़ रुपये हो गई. इसी तरह, H1 FY25 में, राजस्व और EBITDA ने क्रमशः 17.9 प्रतिशत और 32.1 प्रतिशत की मजबूत वार्षिक वृद्धि दर दर्ज की.

क्षमता विस्‍तार को कपंनी कर रही है निवेशअडानी पावर थर्मल पावर क्षमता में निरंतर निवेश के माध्यम से भविष्य की वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका लक्ष्य FY31 तक कुल क्षमता 30.67 गीगावाट तक पहुंचाना है. इससे कंपनी की भारत के थर्मल पावर क्षेत्र में हिस्सेदारी FY24 में 6 प्रतिशत से बढ़कर FY31 तक 11 प्रतिशत हो जाएगी. वेंचुरा नोट के अनुसार, FY24-27E के दौरान, APL का राजस्व और EBITDA क्रमशः 11.8 प्रतिशत और 11 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 70,284 करोड़ रुपये और 24,864 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. FY25 के पहले छमाही में, APL ने अपने मजबूत मौलिक और स्वतंत्र परिचालन क्षमताओं के कारण उल्लेखनीय व्यापार प्रदर्शन दिखाया है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 24, 2025, 11:00 ISThomebusinessअडानी ग्रुप का ये शेयर करेगा मालामाल! कहां तक जाएगा भाव, जानिए

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -