Last Updated:March 17, 2025, 18:13 ISTब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने अडानी ग्रीन एनर्जी में निवेश की सलाह दी है, जिससे 72% रिटर्न की संभावना है. आज यह शेयर 2.56% बढ़कर 896 रुपये पर बंद हुआ.आज अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर एनएसई पर 2.56 फीसदी की तेजी के साथ 896 रुपये पर बंद हुआ है.हाइलाइट्सएमके ग्लोबल ने अडानी ग्रीन एनर्जी में निवेश की सलाह दी.अडानी ग्रीन एनर्जी में 72% रिटर्न की संभावना.अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर 2.56% बढ़कर 896 रुपये पर बंद हुआ.नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढाव जारी है. आज यानी सोमवार को शेयर बाजार में चौतरफा तेजी देखी गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 341.04 अंक या 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 74,169.95 और निफ्टी 111.55 अंक या 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,508.75 पर बंद हुआ. बाजार में तेजी की वजह फार्मा और फाइनेंस शेयरों में खरीदारी होना था. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने अस्थिरता के इस दौर में अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर में पैसा लगाने की सलाह निवेशकों को दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में इस शेयर में 72% तक उछाल आ सकता है.
उथल-पुथल के बीच एनालिस्ट्स ऐसे स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं जिनका फंडामेंटल मजबूत है और जो आकर्षक वैल्यूएशन पर उपलब्ध हैं. इसी वजह से अडानी ग्रीन एनर्जी ब्रोकरेज फर्म की नजर में एक बेहतरीन निवेश विकल्प बनकर उभरा है. आज अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर एनएसई पर 2.56 फीसदी की तेजी के साथ 896 रुपये पर बंद हुआ है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में यह शेयर करीब 10 फीसदी मजबूत हुआ है. साल 2025 में अब तक अडानी ग्रुप का यह शेयर 14 फीसदी टूटा है. ब्रोकरेज ने अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर का टार्गेट प्राइस 2,530 रुपये (Adani Green Energy Share Target Price) तय किया है.
6 महीनों में 53% टूटाAdani Green का स्टॉक पिछले 6 महीनों में 53% तक गिर चुका है. 3 महीने में इसमें 20% गिरावट आई है. पिछले 2 हफ्तों में इसमें 12% की तेजी आई है. इस शेयर का 52-वीक हाई 2173 रुपये है और 52-हफ्ते का निचला स्तर 758 रुपये है.
क्यों दी खरीदने की सलाहएमके ग्लोबल Emkay Global) का कहना है कि अडानी ग्रीन एनर्जी का वैल्यूएशन अब आकर्षक है और ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. ब्रोकरेज ने कहा कि FY25 में खावड़ा (Khavda) में लंबे और तीव्र मानसून ने प्रोजेक्ट वर्क को प्रभावित किया. इससे परिचालन स्थिरीकरण के कारण कैपेसिटी यूटिलाइजेशन फैक्टर (CUF) में वृद्धि सीमित रही. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी स्टोरेज सॉल्यूशंस पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। साथ ही Battery Energy Storage System (BESS) को अपनी रणनीति में शामिल कर रही है. Emkay Global ने कहा कि अगर बाजार में बुल रन आता है तो अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 2,530 रुपये प्रति शेयर के भाव तक पहुंच सकते हैं.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 17, 2025, 18:13 ISThomebusinessइस अडानी शेयर पर बुलिश है ब्रोकरेज, चाहिए 72% रिटर्न तो आप भी लगा दें पैसा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News