ACME Solar Holdings IPO: आईपीओ मार्केट के लिए साल 2024 खासा शानदार साबित हुआ है और एक के बाद एक कई बड़ी कंपनियों ने अपने इश्यू पेश किए हैं. कई आईपीओ में निवेशकों को पैसा बनाने का मौका मिला. इसी कड़ी में रिन्यूएबल एनर्जी पावर प्रोड्यूसर एसीएमई सोलर होल्डिंग्स का आईपीओ 6 नवंबर को खुलने वाला है. कंपनी आईपीओ के जरिए 2,900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
निवेशक इस आईपीओ में 8 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी ने 29 अक्टूबर को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है. इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड की घोषणा सोमवार तक होने की उम्मीद है.
2395 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू
इस आईपीओ के तहत 2395 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, 505 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए होगी. कंपनी के एकमात्र प्रमोटर और शेयरहोल्डर एसीएमई क्लीनटेक सॉल्यूशंस ओएफएस में सेलर होगा.
कर्मचारियों के लिए 10 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व
कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 10 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व किए हैं. नेट ऑफर का 75 फीसदी हिस्सा क्यूआईबी के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है. एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 5 नवंबर को ओपन होगा.
कंपनी कहां करेगी फंड का इस्तेमाल?
गुरुग्राम बेस्ड कंपनी एसीएमई सोलर होल्डिंग्स का मुकाबला एकमात्र लिस्टेड पियर अडानी ग्रीन एनर्जी के साथ है. कंपनी भारत में सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी इंडिपेंडेंट पॉवर प्रोड्यूसर (IPP) में से एक है. साल 2015 में स्थापित कंपनी कर्ज चुकाने के लिए आईपीओ आय में से 1795 करोड़ रुपये का उपयोग करेगी. एसीएमई ग्रुप भारत में सोलर आईपीपी बिजनेस में शुरुआती कंपनियों में से एक है अगस्त 2024 तक कंपनी पर कुल कर्ज 9,891.7 करोड़ रुपये था. नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 19:47 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News