बैठे-बिठाए हर शेयर पर मिलेंगे 475 रुपये, फार्मा कंपनी ने किया ऐलान

Must Read

नई दिल्ली. फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी एबॉट इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा देते हुए ₹475 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जो फेस वैल्यू ₹10 पर 4750% के बराबर है. साथ ही कंपनी का तिमाही लाभ और रेवेन्यू दोनों में तगड़ी ग्रोथ देखने को मिली है. इस खबर के बाद निवेशकों की नजर अब AGM और डिविडेंड पेमेंट पर टिकी है.

एबॉट इंडिया ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ (net profit) 28% बढ़कर ₹367 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह ₹287 करोड़ था. कंपनी की आय (Revenue from Operations) भी बढ़कर ₹1,605 करोड़ पहुंच गई, जो कि पिछले साल ₹1,439 करोड़ थी. इसका साफ मतलब है कि कंपनी ने बिक्री (sales) में अच्छी बढ़त दर्ज की है.

पूरे साल का प्रदर्शन भी शानदार

FY25 यानी पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹1,414 करोड़ रहा, जो FY24 के ₹1,201 करोड़ से काफी ज्यादा है. वहीं, पूरे साल की कुल आय ₹6,409 करोड़ रही, जबकि FY24 में यह ₹5,849 करोड़ थी. कंपनी की वित्तीय मजबूती और ब्रांड वैल्यू इस शानदार प्रदर्शन को दर्शाती है.

डिविडेंड की घोषणा और जरूरी तारीखें

एबॉट इंडिया ने ₹475 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है, जिसे शेयरधारकों की AGM में मंजूरी के बाद दिया जाएगा. कंपनी ने बताया कि 81वीं सालाना आम सभा (AGM) 13 अगस्त 2025 को होगी.

रिकॉर्ड डेट: 25 जुलाई 2025 (इस तारीख तक जिनके पास शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा)

पेमेंट डेट: 18 अगस्त 2025 या उसके बाद डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा

यह डिविडेंड कंपनी की स्थिर कमाई और मजबूत कैश फ्लो का संकेत है.

शेयर प्राइस में हल्की तेजी

नतीजों की घोषणा के दिन एबॉट इंडिया का शेयर मामूली बढ़त के साथ ₹30,371.20 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद ₹30,348.45 से 0.07% ज्यादा है. निवेशकों की नजर अब AGM के नतीजों और डिविडेंड पेमेंट पर है.

निवेशकों के लिए क्या संकेत?

एबॉट इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मजबूत डिविडेंड पॉलिसी, ग्रोथ और कंज्यूमर हेल्थकेयर में अच्छी स्थिति इसे लॉन्ग टर्म निवेश के लिए आकर्षक बनाती है. फार्मा सेक्टर में विश्वास रखने वाले निवेशकों के लिए यह एक भरोसेमंद स्टॉक हो सकता है.

एबॉट के बारे में

एबॉट (Abbott) एक वैश्विक स्वास्थ्य सेवा कंपनी है, जो 1888 में अमेरिका में स्थापित हुई और इसका मुख्यालय शिकागो, इलिनोइस में है. यह कंपनी चिकित्सा उपकरण, डायग्नोस्टिक्स, पोषण उत्पादों और जेनेरिक दवाओं के क्षेत्र में काम करती है, जिसका उद्देश्य लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है. भारत में, एबॉट इंडिया लिमिटेड के रूप में सक्रिय, यह 1910 से कार्यरत है और मुंबई में इसका मुख्यालय है. कंपनी के प्रमुख उत्पादों में फ्रीस्टाइल लिब्रे (ग्लूकोज मॉनिटरिंग डिवाइस), PediaSure, Ensure जैसे पोषण पूरक, और हृदय रोगों के लिए स्टेंट शामिल हैं.

भारत में इसके विनिर्माण संयंत्र हिमाचल प्रदेश के बद्दी और गोवा के वर्ना में स्थित हैं, साथ ही एक नया न्यूट्रीशन प्लांट जल्द ही शुरू होने वाला है. एबॉट इंडिया लिमिटेड का भारतीय फार्मास्युटिकल बाजार में मार्केट शेयर लगभग 1.61% है, जो पिछले पांच वर्षों में 1.73% से थोड़ा कम हुआ है. कंपनी 160 से अधिक देशों में मौजूद है और भारत में 14,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ, यह महिलाओं के स्वास्थ्य, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और प्राथमिक देखभाल जैसे क्षेत्रों में 400 से अधिक विश्वसनीय ब्रांड प्रदान करती है. नवाचार, अनुसंधान और गुणवत्ता के लिए जानी जाने वाली एबॉट भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -