20 मिनट में 450 लाख करोड़ रुपये की उठापटक, एक झूठी खबर ने पूरे शेयर बाजार और निवेशकों को नचा डाला

Must Read

शेयर बाजार का मूड इन दिनों खबरों के आधार पर स्विंग होता है. खबर सच्ची है या झूठी, यह बात में पता चलता है, लेकिन तब तक निवेशक लुट-पिट चुके होते हैं. बात कल रात की है, जब एक बेबुनियाद खबर ने पूरी दुनिया की फाइनेंशियल मार्केट्स में हलचल मचा दी. वॉल स्ट्रीट झूम उठा, निवेशकों की उम्मीदें आसमान छूने लगीं… और फिर कुछ ही पल में सब कुछ ताश के पत्तों की तरह बिखर गया, जैसे कोई सपना टूट गया हो. जिस खबर पर बाजार झूम रहा था, वह झूठी निकली. लेकिन तब तक अरबों नहीं, ट्रिलियन्स की संख्या में दौलत हवा हो चुकी थी.

अमेरिका का शेयर बाजार धीरे-धीरे अपने निचले स्तर से उबर रहा था कि अचानक एक खबर आग की तरह फैल गई. कहा जाने लगा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन को छोड़कर सभी देशों पर लगे टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोकने की घोषणा करने वाले हैं. यह खबर जैसे ही न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया पर वायरल हुई, वॉल स्ट्रीट में जोरदार तेजी आ गई.

अमेरिका के प्रमुख शेयर सूचकांक S&P 500 ने अपने दिन के सबसे निचले स्तर से 3 ट्रिलियन डॉलर (225 लाख करोड़ रुपये) की बढ़त दर्ज कर ली.. डॉव जोन्स 7 परसेंट, S&P 500 8.5 प्रतिशत, और नैस्डैक 10 फीसदी तक चढ़ गया. और यह सब कुछ ही मिनटों में हुआ. लेकिन फिर क्या? कुछ ही देर बाद व्हाइट हाउस ने कह दिया कि उन्हें इस तरह के किसी फैसले की जानकारी नहीं है.

जैसे ही CNBC ने व्हाइट हाउस के आधिकारिक बयान को प्रसारित किया, बाजार फिर से गिरने लगा और उसने अपनी सारी बढ़त गंवा दी. सीएनबीसी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा- कुल मिलाकर 30 मिनट से भी कम समय में बाजार ने 6 ट्रिलियन डॉलर (450 लाख करोड़ रुपये) का उतार-चढ़ाव देखा. और यह सब सिर्फ एक अफवाह की वजह से, जिसके चलते आशाओं के बादल उमड़कर घिर गए थे.

भारतीय बाजार के लिए सबकयह घटना न सिर्फ अमेरिका, बल्कि भारतीय निवेशकों के लिए भी एक बड़ा सबक है. जब बाजार इतना नाजुक हो, कि एक सच्ची या झूठी खबर पर भी इतना अधिक रिएक्ट करे तो किसी भी खबर पर भरोसा कर लेना खतरनाक हो सकता है. उस खबर के आधार पर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबर को पुख्ता कर लें.

हालांकि, अगर बाजार में अचानक तेजी आती है, तो शॉर्ट-कवरिंग की वजह से यह तेजी और भी तेज हो सकती है. शॉर्ट कवरिंग या शॉर्ट स्कवीज उसे कहा जाता है, जब बाजार को बेचकर पैसा कमाने वाले अपना घाटा देखकर जल्दी-जल्दी शेयर खरीदकर नुकसान को काटने की कोशिश करते हैं.

बड़ा सवाल: बाजार ने पूरी बढ़त क्यों नहीं गंवाई?दिलचस्प बात यह है कि बाजार ने अफवाह के बाद जो बढ़त हासिल की थी, उसे पूरी तरह से नहीं खोया. ऐसा क्यों? हो सकता है, निवेशकों ने पिछले 2 दिनों की भारी गिरावट के बाद अपने शॉर्ट पोजीशन्स (दांव) को काटने का फैसला किया हो. या फिर, शायद उन्हें लगा कि अगर एक झूठी खबर से इतनी तेजी आ सकती है, तो सच्ची खबर क्या कर सकती है? फिलहाल, बाजार का माहौल चिंताजनक है, भरोसा कम और बेचैनी ज्यादा है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -