3 दिन में आ रहे 5 आईपीओ, कितना है इन कंपनियों के शेयरों का प्राइस

Must Read

Last Updated:May 19, 2025, 08:07 ISTUpcoming IPO : शेयर बाजार में निवेशकों के साथ अब कंपनियों का भरोसा भी लौट रहा है. 19 मई से शुरू हुए सप्‍ताह में 5 कंपनियों ने आईपीओ उतारने की तैयारी कर ली है. इन पांचों कंपनियों ने अपने शेयर के प्राइस बैंड भी त…और पढ़ेंशेयर बाजार में इस सप्‍ताह 5 आईपीओ उतारे जाएंगे. हाइलाइट्स5 कंपनियों के आईपीओ इस सप्ताह लॉन्च होंगे.बोराना वेव्स का आईपीओ 20 मई को, प्राइस बैंड 205-216 रुपये.Belrise Industries का आईपीओ 21 मई को, प्राइस बैंड 85-90 रुपये.नई दिल्‍ली. कई महीने तक दबाव में रहने के बाद भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर बढ़त बनाता दिख रहा है. निवेशकों के साथ कंपनियों का भरोसा भी बाजार पर बढ़ता जा रहा और इसकी बानगी इस सप्‍ताह आने वाले आईपीओ से भी पता चलती है. सोमवार से शुरू हुए सप्‍ताह में 5 कंपनियां अपने आईपीओ उतारने की तैयारी कर चुकी हैं. अगर आप भी इन कंपनियों पर दांव लगाना चाहते हैं तो इनके प्राइस बैंड और किस दिन लॉन्‍च होंगे, इसकी पूरी डिटेल हम आपको दे रहे हैं.

इस सप्‍ताह सबसे पहला आईपीओ 20 मई को सूरत की टेक्‍सटाइल कंपनी बोराना वेव्‍स (Borana Weaves) का आएगा. कंपनी ने अपने आईपीओ का शेयर प्राइस 205 से 216 रुपये तक रखा है. कंपनी इस आईपीओ के जरिये बाजार से 144.89 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य बना रही है. आईपीओ के जरिये 67 लाख से ज्‍यादा शेयर बाजार में उतारे जाएंगे. सभी शेयर फ्रेश इश्‍यू के जरिये जारी किए जाएंगे और आईपीओ 22 मई को बंद हो जाएगा.

2,150 करोड़ का आईपीओ दूसरा आईपीओ काफी बड़ा है और यह 21 मई को खुलेगा. पुणे की ऑटोमेटिव कम्‍पोनेंट बनाने वाली कंपनी Belrise Industries ने बाजार से 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. कंपनी ने अपने शेयरों का मूल्‍य 85 से 90 रुपये रखा है. सभी शेयर फ्रेश इश्‍यू के जरिये लॉन्‍च किए जाएंगे और कंपनी का आईपीओ 23 मई को बंद हो जाएगा.

ई-वाहन कंपनी का आईपीओ एसएमई सेग्‍मेंट की एक और कंपनी अपना आईपीओ लाने के लिए तैयार है. इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी Victory Electric Vehicles International ने 20 मई को अपना आईपीओ लॉन्‍च करने की तैयारी की है. कंपनी का लक्ष्‍य बाजार से 40.66 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य रखा है और इसके लिए 56.47 लाख शेयर जारी करेगी. कंपनी ने बताया है कि उसका शेयर प्राइस 72 रुपये रखा गया है. आईपीओ 4 दिन बाद 23 मई को बंद हो जाएगा.

फाइनेंस कंपनी का आईपीओ इसी सप्ताह चौथा आईपीओ भी शेयर बाजार में आने वाला है. गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी Dar Credit ने 21 मई को अपना आईपीओ उतारने की तैयारी कर ली है. यह आईपीओ भी 23 मई को बंद कर दिया जाएगा और कंपनी का लक्ष्‍य इसके जरिये बाजार से 25.66 करोड़ रुपये जुटाने का है. कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 57-60 रुपये रखा है.

टेक कंपनी का आईपीओ आईपीओ की इस लिस्‍ट में पांचवां नाम है मुंबई की टेक सॉल्‍यूशंस कंपनी Unified Data का, जिसका आईपीओ 22 मई को उतारा जाएगा. यह आईपीओ भी 5 दिन बाद यानी 26 मई को बंद हो जाएगा. कंपनी की मंशा इस आईपीओ के जरिये बाजार से 144.47 करोड़ रुपये जुटाने का है. आईपीओ के जरिये कंपनी अपने 52.92 लाख शेयर बाजार में उतारेगी और इसका प्राइस बैंड 260 से 273 रुपये के बीच रखा गया है. कंपनी के सभी शेयर प्रमोटर्स की ओर से ऑफर फॉर सेल के रूप में उतारे जाएंगे.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusiness3 दिन में आ रहे 5 आईपीओ, कितना है इन कंपनियों के शेयरों का प्राइस

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -