IPO News : पैसा कर लें तैयार, इस हफ्ते आएंगे 5 आईपीओं, जान लें सबकी डिटेल

Must Read

नई दिल्‍ली. आप भी अगर आईपीओ में पैसा लगाते हैं तो ये खबर आपके काम की है. सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में आपको आईपीओ में पैसा लगाने के खूब मौके मिलेंगे. नए सप्‍ताह में पांच आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन  के लिए खुलेंगे. इनमें से तीन एसएमई सेगमेंट के इश्‍यू हैं तो दो मेनबोर्ड आईपीओ हैं. इन सभी इश्यू के जरिए कंपनियां कुल ₹2,500 करोड़ से अधिक जुटाने की योजना बना रही हैं. बोराना वीव्स और बेलराइज़ इंडस्ट्रीज मेनबोर्ड आईपीओ हैं. इन दोनों के माध्‍यम से कंपनियां ₹2,300 करोड़ बाजार से जुटाएगी. विक्ट्री इलेक्ट्रिक, डार कैपिटल और यूनिफाइड डेटा-टेक SME कैटेगरी के आईपीओ हैं.

बोराना वीव्स लिमिटेड का IPO 20 मई से 22 मई तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा. यह एक मेनबोर्ड इश्यू है और इसका प्राइस बैंड ₹205 से ₹216 प्रति शेयर है. इस इश्यू में एक लॉट में 69 शेयर होंगे. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से न्यूनतम निवेश ₹14,904 का होगा. शेयरों का आवंटन 23 मई को किया जाएगा और लिस्टिंग 27 मई को NSE और BSE पर होने की संभावना है. 2020 में स्थापित यह बोराना वीव्‍स अनब्लिच्ड सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक के निर्माण में लगी है.

बेलराइज़ इंडस्ट्रीज IPO

1988 में स्थापित बेलराइज़ इंडस्ट्रीज ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए शीट मेटल, कास्टिंग पार्ट्स, पॉलिमर कंपोनेंट्स, सस्पेंशन और मिरर सिस्टम बनाती है. बेलराइज़ इंडस्ट्रीज का IPO इस हफ्ते का सबसे बड़ा इश्यू होगा. यह 21 मई को खुलेगा. रिटेल इन्‍वेस्‍टर इस आईपीओं में 23 मई तक पैसे लगा सकते हैं. कंपनी इस इश्यू के जरिए लगभग ₹2,150 करोड़ जुटाने की योजना है. इश्‍यू का प्राइस बैंड ₹85 से ₹90 प्रति शेयर है और एक लॉट में 166 शेयर होंगे. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इस आईपीओ में कम से कम ₹14,110 लगाने होंगे. इस इश्यू का आवंटन 26 मई को और लिस्टिंग 28 मई को NSE और BSE पर संभावित है.

विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स आईपीओ

इलेक्ट्रिक वाहनों के डिजाइन, निर्माण और वितरण में लगी विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंटरनेशनल लिमिटेड का SME IPO 20 मई से 23 मई तक खुलेगा. इस इश्यू का कुल आकार ₹40.66 करोड़ है और प्रति शेयर कीमत ₹72 तय की गई है. इसमें एक लॉट में 1600 शेयर होंगे, जिससे न्यूनतम निवेश ₹1,15,200 का बनता है. शेयरों का संभावित आवंटन 27 मई को और लिस्टिंग 28 मई को NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी.

डार क्रेडिट एंड कैपिटल आईपीओ

डार क्रेडिट एंड कैपिटल लिमिटेड का SME IPO 21 मई से 23 मई तक ओपन रहेगा. इश्यू का कुल आकार ₹25.66 करोड़ है. प्राइस बैंड ₹57 से ₹60 प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 2000 शेयर होंगे, यानी न्यूनतम निवेश ₹1,20,000 होगा. इस इश्यू के शेयरों का आवंटन 26 मई और लिस्टिंग 28 मई को NSE SME पर होने की संभावना है.

यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस आईपीओ

2010 में स्थापित, यह मुंबई स्थित IT कंपनी कस्टमाइज्ड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस मुहैया कराती है. यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड का IPO 22 मई से 26 मई तक खुला रहेगा. यह ₹144.47 करोड़ का SME बुक-बिल्ट इश्यू है. इसका प्राइस बैंड ₹260 से ₹273 प्रति शेयर रखा गया है. एक लॉट में 400 शेयर होंगे, जिससे न्यूनतम निवेश ₹1,09,200 का बनता है. इसकी लिस्टिंग 29 मई को BSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -