Last Updated:April 20, 2025, 03:01 ISTआईटी और टेक कंपनियों ने इस साल निवेशकों को अच्छा डिविडेंड दिया है. इंफोसिस ने ₹22 प्रति शेयर, टाटा एलेक्सी ने ₹75 प्रति शेयर और जियो फाइनेंशियल ने ₹0.50 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. विप्रो ने जनवरी 202…और पढ़ेंहाइलाइट्सइंफोसिस ने ₹22 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया.टाटा एलेक्सी ने ₹75 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया.जियो फाइनेंशियल ने ₹0.50 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया.नई दिल्ली. आईटी और टेक सेक्टर की कुछ बड़ी कंपनियों ने इस साल निवेशकों को डिविडेंड (लाभांश) के रूप में अच्छी कमाई का तोहफा दिया है. अगर आप शेयर बाजार में इन कंपनियों में निवेशक हैं या निवेश की सोच रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि किस कंपनी ने कितना डिविडेंड देने का ऐलान किया है और कब तक इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय की गई है. इस बार इंफोसिस से लेकर टाटा एलेक्सी और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज तक कई दिग्गज कंपनियों ने अपने डिविडेंड प्लान का खुलासा किया है.
इनमें से कुछ कंपनियों ने अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने का फैसला किया है, जबकि कुछ ने पिछली तिमाही में दिए गए अंतरिम डिविडेंड को ही फाइनल डिविडेंड मान लिया है. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि किन कंपनियों ने कितना डिविडेंड दिया है, रिकॉर्ड डेट क्या है और किस तारीख को पैसा आपके खाते में आएगा.
Infosysइंफोसिस ने इस साल निवेशकों को जोरदार तोहफा दिया है. कंपनी ने ₹22 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जो पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा है. इस डिविडेंड के साथ कंपनी ने इस वित्त वर्ष में कुल ₹43 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है. इससे पहले अक्टूबर में कंपनी ने ₹21 का अंतरिम डिविडेंड दिया था. रिकॉर्ड डेट 30 मई है, AGM 25 जून को होगी और डिविडेंड का भुगतान 30 जून को किया जाएगा.
Tata Elxsiटाटा ग्रुप की इनोवेटिव कंपनी टाटा एलेक्सी ने भी अपने निवेशकों को निराश नहीं किया. कंपनी ने ₹75 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है, जो अब तक का सबसे ऊंचा भुगतान है. पिछले साल यह ₹70 और उससे पहले ₹60.60 था. इस बार AGM के बाद रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख की घोषणा की जाएगी. यह डिविडेंड शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद मिलेगा.
Wiproविप्रो ने इस बार कोई नया डिविडेंड घोषित नहीं किया है. कंपनी ने जनवरी 2025 में जो ₹6 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था, उसे ही फाइनल डिविडेंड माना गया है. इसकी रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी थी और डिविडेंड पहले ही निवेशकों को मिल चुका है.
Jio Financial Servicesजियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने निवेशकों को पहली बार डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ₹0.50 प्रति शेयर का डिविडेंड देगी. यह कंपनी का पहला डिविडेंड है और रिकॉर्ड डेट व भुगतान की तारीख AGM के बाद तय की जाएगी. जियो फाइनेंशियल डिजिटल पेमेंट्स, लोन और इंश्योरेंस जैसी सेवाएं देती है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 20, 2025, 03:01 ISThomebusiness4 ऐसे स्टॉक्स जिनसे मुनाफा मिलना तय! हर शेयर पर 75 रुपये तक की कमाई
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News