5 साल में निवेशकों को 2000% का मुनाफा, QIP के जरिए फंड जुटाएगी ये वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:January 26, 2025, 16:57 ISTMultibagger Stock: वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी इको रीसाइक्लिंग लिमिटेड ने 5 साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया है. अब कंपनी QIP प्रोसेस के जरिए फंड जुटाने की योजना बना रही है.3 साल में दिया 477.95 फीसदी रिटर्नMultibagger Stock: हाल ही में वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी इको रीसाइक्लिंग लिमिटेड (Eco Recycling Limited) ने घोषणा की कि कंपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) प्रोसेस के जरिए फंड जुटाने की योजना बना रही है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने यह जानकारी दी. इको रीसाइक्लिंग के शेयर ने 5 साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. इस दौरान कंपनी के शेयरों में 2000 फीसदी की तेजी आई है.

इको रीसाइक्लिंग के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 2.47 फीसदी गिरावट के साथ 810 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.  कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 1,215.10  रुपये है. वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 395.40 रुपये है. इस कंपनी का मार्केट कैप 1563 करोड़ रुपये है.

इको रीसाइक्लिंग के शेयरों की हिस्ट्रीअगर इको रीसाइक्लिंग के शेयरों की हिस्ट्री देखें तो बीते एक हफ्ते में 7.38 फीसदी की गिरावट आई है. इसने बीते एक महीने में 20.66 फीसदी की कमजोरी आई है. बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों ने 7.06 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है. इस साल 15.78 फीसदी की कमी देखने को मिली है. पिछले एक साल में इसमें 113.13 फीसदी तेजी आई है. इन शेयरों ने 3 साल में 477.95 फीसदी रिटर्न दिया है.

क्या होता है QIPगौरतलब है कि फंड जुटाने की इच्छुक ज्यादातर कंपनियों के लिए क्यूआईपी मार्ग पसंदीदा मार्ग बनता जा रहा है. यह कंपनियों के लिए बाजार से फंड जुटाने का एक टूल है. इसके जरिए लिस्टेड कंपनियां नए इक्विटी शेयर, पूर्ण और आंशिक रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर, या इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय वारंट के अलावा कोई भी सिक्यूरिटी जारी करके क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIP) से फंड जुटा सकती हैं. ये QIP हैं- पब्लिक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस, शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक, म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस कंपनियां, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक और विदेशी संस्थागत निवेशक. बता दें कि खुदरा निवेशक और हाई नेटवर्थ वाले व्यक्ति (HNI) क्यूआईपी में निवेश नहीं कर सकते हैं.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 26, 2025, 16:50 ISThomebusiness5 साल में निवेशकों को 2000% का मुनाफा, QIP के जरिए फंड जुटाएगी ये कंपनी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -