Last Updated:April 28, 2025, 19:59 ISTमार्केट रेगुलेटर सेबी ने पटेल वेल्थ एडवाइजर्स (PWA) और इसके 4 डायरेक्टर्स पर बाजार में कारोबार करने पर रोक लगा दी. इन पर ऑर्डर स्पूफिंग का आरोप है,हाइलाइट्ससेबी ने PWA और 4 डायरेक्टर्स पर बैन लगाया.PWA पर 621 मामलों में ऑर्डर स्पूफिंग का आरोप.3.22 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की गई.नई दिल्ली. मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) ने सोमवार (28 अप्रैल) को स्टॉक ब्रोकर पटेल वेल्थ एडवाइजर्स (PWA) और उसके 4 डायरेक्टर्स पर तत्काल प्रभाव से बाजार लेनदेन पर बैन लगाया है और 3.22 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की है. कंपनी पर 621 मामलों में ऑर्डर स्पूफिंग (Order Spoofing) कर शेयरों की कीमतों में हेरफेर करने का आरोप है. बता दें कि ऑर्डर स्पूफिंग में कोई ट्रेडर्स जानबूझकर ऐसा ऑर्डर देता है, जिसे वह निपटाने से पहले ही कैंसिल कर देता है और उसी समय दूसरी तरफ ट्रेड करता है.
सेबी के होल-टाइम मेंबर कमलेश वार्ष्णेय ने 41 पेज के आदेश में कहा, “ऑर्डर स्पूफिंग एक अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस है, जिसे पटेल वेल्थ एडवाइजर्स ने दूसरों को गुमराह करने और बाजार में कीमतों में उतार-चढ़ाव से मुनाफा कमाने के लिए इस्तेमाल किया. इसने बाजार की कीमतों को बिगाड़ा और मार्केट एफिशिएंसी को कमजोर किया.”
173 स्क्रिप्स में 621 बार स्पूफिंगमार्केट रेगुलेटर की जांच में पाया गया कि पटेल वेल्थ एडवाइजर्स ने जनवरी 2021 से जनवरी 2025 के बीच कैश और डेरिवेटिव्स सेगमेंट में 173 अलग-अलग कंपनियों के शेयरों (जिन्हें स्क्रिप्स भी कहा जाता है) में बड़े पैमाने पर स्पूफिंग की. इस दौरान 621 अलग-अलग स्पूफिंग की घटनाएं हुईं. रेगुलेटर ने पाया कि पटेल वेल्थ एडवाइजर्स ने कई स्क्रिप्स में बड़े ऑर्डर दिए, जो मौजूदा मार्केट प्राइस से काफी कम या ज्यादा थे. इनका मकसद इन ऑर्डर को निपटाने का नहीं था.
क्या होता है ऑर्डर स्पूफिंगऑर्डर स्यूकिंग एक अवैध ट्रेडिंग रणनीति है. इसमें कोई ट्रेडर एक बड़ी मात्रा में खरीद या बिक्री के ऑर्डर लगाता है, लेकिन उन्हें पूरा करने का कोई इरादा नहीं रखता. इसका मकसद बाजार में कृत्रिम डिमांड या सप्लाई का भ्रम पैदा करना होता है. उदाहरण के लिए, अगर किसी स्टॉक का मौजूदा बाजार मूत्य 200 है, तो स्पूफर 220 रुपये पर बड़ी मात्रा में खरीद ऑर्डर डाल सकता है. निवेशकों को लगेगा कि स्टॉक में भारी मांग है, जिससे कीमत ऊपर जा सकती है। जैसे ही कीमत बढ़ती है, स्पूफर पहले से तय ज्यादा दामों पर अपना स्टॉक बेच देता है और फिर फर्जी खरीद ऑर्डर कैंसिल कर देता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 28, 2025, 19:57 ISThomebusinessक्या है ऑर्डर स्पूफिंग, जिसके जरिए कमा रही थी ये कंपनी, सेबी ने लगाया बैन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News