Sukanya Samriddhi Yojana: अगर आपके घर में हाल ही में बेटी का जन्म हुआ है या फिर आपकी बेटी है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. सरकार की एक शानदार स्कीम है जिसमें थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाकर आप अपनी बेटी के लिए करीब लाखों का फंड तैयार कर सकते हैं. इस योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना है.
इसमें सरकार 8.2% का तगड़ा ब्याज देती है और टैक्स में भी छूट मिलती है. सबसे अच्छी बात ये है कि आपको हर महीने बस थोड़ी-सी रकम जमा करनी होती है, और जब बेटी 21 साल की होगी तो आपके पास एक बड़ी रकम तैयार मिलती है. यह स्कीम आपकी बेटी की पढ़ाई और शादी जैसे बड़े खर्चों में मददगार साबित हो सकती है.
कितना मिलता है योजना में ब्याज?
इस योजना में अभी भी 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो पूरी तरह टैक्स फ्री है. यानी अगर आप बेटी के जन्म के तुरंत बाद इस स्कीम में निवेश शुरू करते हैं और हर महीने एक तय रकम डालते हैं, तो जब वह 21 साल की होगी तब तक आपको करीब 5 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. यही वजह है कि यह स्कीम निवेश का एक बेहतरीन मौका मानी जा रही है, खासतौर पर बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए.
कैसे खुलवाएं अकाउंट?
आप सिर्फ ₹250 से अपनी बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट शुरू कर सकते हैं. यह खाता आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस या किसी भी अधिकृत बैंक शाखा में आसानी से खुलवा सकते हैं. इस स्कीम में आपको 15 साल तक निवेश करना होता है, और पूरी रकम बेटी के 21 साल के होने पर मिलती है.
इस स्कीम में हर वर्ग के माता-पिता निवेश कर सकते हैं , चाहे आमदनी कम हो या ज्यादा. खाता केवल बेटी के नाम पर खोला जा सकता है. एक परिवार में अधिकतम दो बेटियों के नाम पर खाता खोला जा सकता है.
₹1000 महीने का निवेश करने पर मिलेंगे लाखों
अगर आप हर महीने ₹1000 यानी सालाना ₹12,000 जमा करते हैं, तो 15 साल में कुल ₹1,80,000 जमा होंगे. इस पर करीब ₹3,74,612 का ब्याज मिलेगा. ऐसे में बेटी के 21 साल के होने पर आपको कुल ₹5,54,612 मिल सकते हैं जबकि आप सिर्फ 1000 रुपये का निवेश हर महीने करेंगे.
कब निकाला जा सकता है पैसा?
अगर बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है और उसकी पढ़ाई या शादी के लिए पैसों की जरूरत है, तो आप कुल जमा रकम का 50% तक निकाल सकते हैं. इसके लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेज देने होंगे.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News