SBI या पोस्‍ट ऑफिस, कहां म‍िल रहा ज्‍यादा ब्‍याज; जान लें फ‍िर करें इंवेस्‍ट

Must Read

नई द‍िल्‍ली. जब भी आप सेफ और लॉन्‍ग टर्म इंवेस्‍टमेंट के बारे में सोचते हैं तो आपके द‍िमाग में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) का ख्‍याल सबसे पहले आता है. ऐसा इसल‍िए है क्‍योंक‍ि इक्‍व‍िटी की तरह इसमें कोई जोख‍िम नहीं है और सेव‍िंंग अकाउंट के मुकाबले इसमें ज्‍यादा ब्‍याज म‍िलता है. फ‍िक्‍स्‍ड ड‍िपोज‍िट में आप लंबे और न‍िश्‍च‍ित समय के ल‍िए एक एकमुश्त राशि जमा करते हैं. इस राशि पर आपको ब्याज मिलता है.

न‍िवेश के पुराने तौर-तरीकों में यकीन रखने वाले न‍िवेशकों को FD ज्‍यादा आकर्षक लगते हैं. बैंक और पोस्‍ट ऑफ‍िस दोनों फ‍िक्‍स्‍ड ड‍िपोज‍िट की सुव‍िधा देते हैं. लेक‍िन दोनों में बेहतर कौन है? क‍िसका एफडी ज्‍यादा ब्‍याज देता है और आपका पैसा कहां ज्‍यादा सुरक्ष‍ित रहेगा. आइये जानते हैं.

बैंक या पोस्‍ट ऑफ‍िस, कौन देता है बेहतर ब्‍याज?चल‍िए पोस्‍ट ऑफ‍िस के साथ देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया(SBI) से करते हैं और देखते हैं कौन बेहतर है…

SBI फ‍िक्‍स्‍ड ड‍िपोज‍िट एसबीआई, अवधि के आधार पर अलग-अलग फ‍िक्‍स्‍ड ड‍िपोज‍िट (एफडी) ब्याज देता है. SBI 1 से 5 साल के बीच की FD के ल‍िए 6.5 प्रतिशत से 7 प्रतिशत तक ब्‍याज देता है. एक साल के FD पर 6.8 प्रतिशत, दो साल के FD पर 7 प्रतिशत और तीन और चार साल के FD पर 6.75 प्रतिशत ब्याज देता है. पांच साल के FD पर 6.5 प्रतिशत ब्याज म‍िलता है.

डाक घर क‍ितना ब्‍याज देता हैपोस्‍ट ऑफ‍िस भी फ‍िक्‍स्‍ड ड‍िपोज‍िट की सुव‍िधा देता है. इसे पोस्‍ट ऑफ‍िस टाइम ड‍िपोज‍िट अकाउंट (TD) के नाम से जाना जाता है. सुरक्ष‍ित न‍िवेश चाहने वालों के ल‍िए ये पसंदीदा इंवेस्‍टमेंट ऑप्‍शन है, क्‍योंक‍ि सरकार भी इन खातों का समर्थन करती है. जनवरी से मार्च 2025 की अवधि के लिए, डाकघर 6.7 प्रतिशत से 7.1 प्रतिशत तक ब्‍याज दर वाले FD की पेशकश कर रहे हैं.

वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले आर्थिक मामलों के विभाग ने 31 दिसंबर 2024 को एक बयान जारी क‍िया था, ज‍िसमें कहा गया था क‍ि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए 1 जनवरी, 2025 से शुरू होकर 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाली विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं होंगे. वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (1 अक्टूबर, 2024 से 31 दिसंबर, 2024) के लिए अधिसूचित दरों ज‍ितनी ही रहेंगी.

एक साल की फ‍िक्‍स्‍ड ड‍िपोज‍िट पर 6.9 प्रतिशत, दो साल की सावधि जमा पर 7 प्रतिशत और तीन साल की सावधि जमा पर 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. पांच साल की सावधि जमा पर 6.7 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.

एसबीआई और डाकघर दोनों के FD रेट्स 1 साल के FD पर एसबीआई 6.8% और डाकघर 6.9% ब्‍याज दे रहा है.2 साल के FD पर एसबीआई 7.0% और डाकघर 7.0% ब्‍याज दे रहा है.3 साल के FD पर एसबीआई 6.75% और डाकघर 7.1% ब्‍याज देता है.4 साल के FD पर एसबीआई और डाकघर, दोनों 6.75% ब्‍याज दे रहे हैं.5 साल के FD पर एसबीआई 6.5% डाकघर 6.7% ब्‍याज दे रहा है.
Tags: Business news, Interest Rates, Money Making TipsFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 14:31 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -