महीने में थोड़ा-थोड़ा बचा इस जगह लगाएं पैसा, 1 लाख रुपये जमा होते नहीं लगेगी देर

Must Read

नई दिल्‍ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हाल ही में हर घर लखपति स्कीम की शुरुआत की है. यह एक रिकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को नियमित बचत के जरिए वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करना है. यह योजना मुख्य रूप से उन ग्राहकों के लिए बनाई गई है, जो छोटे-छोटे मासिक निवेश के माध्यम से बड़ा फंड बनाना चाहते हैं. हर महीने एक निश्चित रकम ‘हर घर लखपति’ योजना खाते में नियमित रूप से डालने से अकाउंट मैच्‍योर होने पर आपके हाथ में बड़ी रकम होगी. यह योजना विशेष रूप से मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है, जिन्हें बच्चों की शिक्षा या अन्य जरूरतों के लिए भविष्य में पैसे की आवश्यकता होती है.

हर घर लखपति का मैच्योरिटी पीरियड 3 साल से 10 साल तक है. यानी आप 3 साल से 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. सभी आयु वर्ग के लोग इस स्कीम के तहत खाता खोल सकते हैं. 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे स्वतंत्र रूप से खाता खोल सकते हैं, जबकि छोटे बच्चों का खाता माता-पिता या कानूनी अभिभावक के साथ खोला जा सकता है.

यदि कोई ग्राहक 3 साल में 1 लाख रुपये जमा करना चाहता है, तो उसे हर महीने ₹2,500 जमा करने होंगे. वहीं, यदि कोई ग्राहक 10 साल में यह राशि जमा करना चाहता है, तो उसे केवल ₹591 प्रति माह जमा करना होगा. आम ग्राहकों को हर घर लखपति स्‍कीम में भारतीय स्‍टेट बैंक 6.75 फीसदी सालाना और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 7.25% तक हो सकती है.

समय पर किस्‍त भरना जरूरी हर घर लखपति योजना में नियमित निवेश करना जरूरी है. यदि कोई ग्राहक समय पर किस्त नहीं भरता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है, जो ₹100 पर ₹1.50 से ₹2 तक हो सकता है. लगातार 6 किस्तें न भरने पर खाता बंद किया जा सकता है और शेष राशि को लिंक्ड सेविंग अकाउंट में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

आरडी के ब्‍याज पर देना होगा टैक्‍स आरडी से कमाए ब्याज पर टैक्‍स लगता है. आय अगर 40 हजार रुपए (सीनियर सिटीजन के मामले में 50 हजार रुपए) तक है तो इस पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होता. इससे ज्यादा आय होने पर 10 फीसदी TDS काटा जाता है. अगर आपकी आरडी से सालाना ब्याज आय 40 हजार रुपए (सीनियर सिटीजन के मामले में 50 हजार रुपए) से अधिक है, लेकिन आपकी कुल सालाना इनकम आयकर के दायरे में नहीं आती है तो बैंक टीडीएस नहीं काटता.
Tags: Money Making Tips, Savings accounts, SBI BankFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 17:44 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -