बुढ़ापा नहीं बनेगा बोझ, इस पोस्ट ऑफिस स्कीम से मिलेगा लाखों का फंड, ये है पूरी कैलकुलेशन

Must Read

Last Updated:July 10, 2025, 17:27 ISTपोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में 60 साल या उससे अधिक आयु के लोग ₹1,000 से ₹30 लाख तक जमा कर सकते हैं. इसमें 8.2% वार्षिक ब्याज मिलता है. यह स्कीम सुरक्षित और टैक्स बचत वाली है.हाइलाइट्सपोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम में 8.2% वार्षिक ब्याज मिलता है.60 साल या उससे अधिक आयु के लोग ₹1,000 से ₹30 लाख तक जमा कर सकते हैं.यह स्कीम सुरक्षित और टैक्स बचत वाली है.

‘बुढ़ापा‘ एक ऐसा शब्द जिसे सोचते ही मन में आपके ये ख्याल आता होगा कि भला कौन आपका बुढ़ापे में साथ देगा या फिर बुढ़ापे में पैसों की जरूरत कैसे पूरी होगी? अगर आप भी रिटायर्ड हैं या फिर रिटायरमेंट लेने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है। पोस्ट ऑफिस के द्वारा सीनियर सिटीजन के लिए कई स्कीम्स चलाई जाती है. इन स्कीम का फायदा उठाकर आप अपने बुढ़ापे को फाइनेंशियली मजबूत कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम भी इसके लिए जानी जाती है. इसमें निवेश करके आप तगड़ा फंड बना सकते हैं.

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम सिर्फ 60 साल या उससे अधिक आयु के भारतीयों के लिए है. इसमें आप मिनिमम ₹1,000 और अधिकतम ₹30 लाख तक एकमुश्त जमा कर सकते हैं और यह रकम आपकी जरूरत के अनुसार आप और आपके पति/पत्नी मिलकर जमा कर सकते हैं.

इस स्कीम में मिलेगा इतना ब्याज

इस स्कीम में SCSS पर आपको 8.2% वार्षिक ब्याज मिलता है, जो हर तीन महीने बाद आपके खाते में जमा होता है यानी हर तिमाही आपको सुकून भरा पेंशन जैसा रिटर्न मिलता रहेगा. आपकी जमा की रकम पांच साल तक सुरक्षित रहेगी. बाद में, अगर चाहें, तो इसे एक बार तीन साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. शुरु के कोई चार्जेस लगाने और जल्दी निकासी की पेनल्टी को ध्यान में रखें.

यह योजना सबसे कम जोखिम वाली सरकारी योजनाओं में से एक है. इसमें आपका पूंजी सुरक्षित रहती है और ब्याज पर टैक्स बचत (80C) का भी लाभ मिलता है. यदि आप रिटायर होकर आराम से जीवन बिताना चाहते हैं और हर तीन महीने में पक्का आय चाहते हैं, तो SCSS आपके लिए एक स्मार्ट और सुरक्षित निवेश ऑप्शन है. इसे बैंक शाखा या डाकघर (पोस्ट ऑफिस) में आसानी से खोला जा सकता है.

SCSS खाता समय से पहले बंद करने पर क्या होगा?

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) में आपको पैसा जरूरत पड़ने पर समय से पहले भी निकालने का ऑप्शन मिलता है, लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें और कटौती (पेनल्टी) भी जुड़ी होती हैं. अगर आपने खाता खोलने के 1 साल के अंदर ही बंद कर दिया, तो आपको कोई ब्याज नहीं मिलेगा, और जितना ब्याज पहले मिला है, वो भी वापस लिया जाएगा. अगर अकाउंट 1 साल बाद लेकिन 2 साल से पहले बंद करते हैं, तो आपकी जमा की गई रकम में से 1.5% काट लिया जाएगा.

वहीं, अगर आप 2 साल के बाद लेकिन 5 साल से पहले इस पोस्ट ऑफिस स्कीम के अकाउंट बंद करते हैं, तो 1% की कटौती की जाएगी. जब आपकी 5 साल की पूरी अवधि खत्म हो जाती है, तो आप चाहें तो इस खाते को 3 साल के लिए और बढ़ा सकते है. इस बढ़ी हुई अवधि में, अगर आप खाता 1 साल बाद बंद करते हैं, तो कोई पेनल्टी नहीं लगती.

समझें पूरी कैलकुलेश

अगर आप 5 लाख रुपए 5 साल के लिए जमा कर करते हैं तो भी आप मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. 5 लाख जमा करने पर 8.2 फीसदी के हिसाब से आपको 5 साल में ₹2,05,000 सिर्फ ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. तिमाही आधार पर ब्‍याज की गणना करें तो ये ₹10,250 रुपए होगा. इस तरह कुल 7,05,000 रुपए मैच्‍योरिटी अमाउंट के तौर पर मिलेंगे.

Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessबुजुर्गों में होगी मौज! ₹1000 से खोलें इस स्कीम में अकाउंट, मिलेंगे लाखों

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -