MP में बेरोजगार भी कर सकते हैं खुद का कारोबार, सरकार देती है लाखों रुपये लोन, जानें इस स्कीम का कैसे उठाएं फायदा

Must Read

सतना: राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अब सतना जिले के बेरोजगारों के लिए एक मजबूत सहारा बनती जा रही है. 10 जनवरी 2022 को शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक जिले में सैकड़ों युवाओं ने लाभ लेकर अपना खुद का व्यवसाय खड़ा किया है. योजना के तहत उद्योग क्षेत्र में अधिकतम ₹50 लाख और सर्विस या बिज़नेस सेक्टर में अधिकतम ₹25 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है.

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 3% ब्याज सब्सिडी अधिकतम 7 वर्षों तक मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दी जाती है. यह सब्सिडी सीधे हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाती है, जिससे युवाओं को लोन चुकाने में राहत मिलती है.

कैसे उठाएं फायदा
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वह मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए. इसके अलावा परिवार की वार्षिक आय ₹12 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए और आवेदक बैंक डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए.

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति, पते का प्रमाण, राशन कार्ड, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट आकार का फोटो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र न्यूनतम 8वीं पास, बिजली बिल या किराया नाम, निवास प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट (10 लाख से अधिक लोन के लिए), कोटेशन आदि शामिल हैं.

सतना और मैहर में मिल रहा लाभजिला व्यापार और उद्योग केंद्र सतना के प्रबंधक आर.एल. पांडेय ने बताया कि वर्ष 2024-25 में सतना और मैहर मिलाकर 270 युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है. इनमें से अब तक 34 प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं. इनमें 22 को ऋण वितरण हो चुका है, जबकि 12 प्रकरण अभी प्रक्रिया में हैं.

आत्मनिर्भरता की ओर कदममुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना बेरोजगारों को सिर्फ आर्थिक मदद नहीं दे रही, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी प्रेरित कर रही है. स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ाने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने में यह योजना कारगर साबित हो रही है. अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करने का सपना देखते हैं, तो यह योजना आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकती है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -