पति की नौकरी छूटी तो ससुर ने दिया आइडिया, सहारनपुर की बहू ने किया कमाल

Must Read

Last Updated:April 09, 2025, 22:46 ISTspices business ideas from home: आप भी घर बैठे कोई बिजनेस करना चाहते हैं जिससे घर और परिवार का खर्च आसानी से निकल सके. इसके लिए…X

मजबूरी में शुरू किया गया काम आज बन गया बिजनेससहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की महिलाएं लगातार कमाल कर रही हैं. उनमें में से एक हैं सहारनपुर के नवीन नगर की रहने वाली प्रियंका सैनी. वर्ष 2013 में सहारनपुर निवासी नीरज सैनी से इनकी शादी हुई थी. प्रियंका सैनी ने पढ़ाई में M.A किया है. M.A के बाद भी प्रियंका सैनी घर में एक गृहणी के रूप में काम कर रही थी लेकिन, परिवार में कोरोना काल के समय एक ऐसा मोड़ भी आया जब पति नीरज सैनी की नौकरी छूट गई और घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया. आपको बता दें कि नीरज सैनी IT सेक्टर में जॉब करते थे. उन्होंने भी MBA (Master of Business Administration) किया है. इसके बाद प्रियंका ने अपने ससुर से आइडिया लिया और घर से ही मसालों का काम शुरू कर दिया.

मसाला ऐसी चीज है जिसके बिना किसी भी सब्जी में स्वाद नहीं आ पाता. मार्केट और किसानों से संपर्क कर हल्दी, मिर्च, धनियां खरीदकर उन्होंने घर पर ही ग्राइंड कर मार्केट में बेचना शुरू किया गया लेकिन, उनको नहीं पता था कि मजबूरी में शुरू किया गया काम उनका बिजनेस बन जाएगा.

प्रियंका सैनी ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि घर का खर्च चलाने के लिए शुरू किया गया काम आज उनका बिजनेस बन चुका है. वह घर से ही सैकड़ों लोगों को तैयार किए गए अपने मसालों को बेच रहे हैं. प्रियंका सैनी बताती हैं कि आज वह हल्दी, लाल मिर्च, धनिया, गरम मसाला, काला नमक, चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, सौंफ पाउडर, जीरा पाउडर और आमचूर तैयार कर ऑफलाइन और ऑनलाइन बेच रहे हैं. यह सैकड़ों लोगों के घरों की सब्जियों के स्वाद को बढ़ाने का काम कर रहा है. इसके साथ ही स्वाद ऐसा है कि जो एक बार उनके मसालों को ले जाता है बार-बार खरीदने के लिए उनके पास जरूर आता है.

प्रियंका सैनी बताती हैं कि मार्केट में बिकने वाले मसालों के दाम के बराबर ही उनके मसालों के दाम है जबकि किसी भी प्रकार की कोई मिलावट नहीं है. इसलिए वह अब इस काम को बढ़ाने के लिए जल्द मसाले की छोटी फैक्ट्री लगाने जा रही हैं. इसके साथ ही उनकी तरफ से कई महिलाओं को रोजगार भी दिया जा रहा है. अब इस काम में उनके पति और ससुर उनको सपोर्ट कर उनका हाथ बटाते हैं.
Location :Saharanpur,Uttar PradeshFirst Published :April 09, 2025, 22:46 ISThomebusinessपति की नौकरी छूटी तो ससुर ने दिया आइडिया, सहारनपुर की बहू ने किया कमाल

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -