Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 13, 2025, 11:37 ISTMeerut Bullion Market News: वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान देखने को मिलता है. बड़ी संख्या में दुल्हन एवं परिवार के अन्य सदस्यों के लिए सोने के जेवर तैयार किए जाते हैं. लेकिन जिस तेजी से सोने के रेट में बढ़ोतरी हो र…और पढ़ेंX
लाइट सोना ज्वेलरीहाइलाइट्समेरठ में लाइट ज्वेलरी का चलन बढ़ा.सोने के बढ़ते दामों के कारण लाइट ज्वेलरी की मांग बढ़ी.लाइट ब्राइडल ज्वेलरी 10 लाख में तैयार हो जाती है.
विशाल भटनागर /मेरठ : सोने व चांदी की ज्वेलरी के प्रति महिलाओं में काफी क्रेज देखने को मिलता है. घर में जब भी कोई वैवाहिक या अन्य कार्यक्रम हो तो महिलाएं सोने व चांदी से संबंधित विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी खरीदते हुए दिखाई देती हैं. लेकिन जिस तरीके से सोने के रेट दिन पर प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. उसे कहीं ना कहीं लोगों के सामने एक चुनौती भी है. कैसे कम बजट में वह बेहतर ज्वेलरी खरीद पायें. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मेरठ सराफा बाजार में अब लाइट ज्वेलरी पर विशेष फोकस किया जा रहा है. जिसमें कम रेट में महिलाओं को आकर्षक और बेहतर ज्वेलरी उपलब्ध कराई जा रही है. ऐसे में लोकल-18 की टीम ने भी मेरठ आबूलन स्थित सराफा बाजार भगत ज्वैलर्स के ओनर आधार मांगलिक से खास बातचीत की.
ट्रेंड के हिसाब से तैयार हो रही है लाइट ज्वेलरी
भगत ज्वैलर्स के ओनर आधार मांगलिक ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया जिस तरीके से सोने के रेट में तेजी से इजाफा हो रहा है. उसे देखते हुए लाइट ज्वेलरी पर विशेष फोकस किया जा रहा है. जिसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए डिजाइनर के माध्यम से बदलते ट्रेड के हिसाब से विभिन्न डिजाइन तैयार किया जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह डिजाइन इतने खास होते हैं. जहां महिलाएं खुद तो खरीदारी करती ही हैं, अन्य महिलाओं को भी खरीदारी के लिए सजेस्ट करती हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षों की अगर बात की जाए तो सोने के रेट में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में लोग सेविंग के तौर पर भी ज्वेलरी खरीद रहे हैं. वह बताते हैं कि वर्ष 2020 में 48,651 रुपये सोने की कीमत थी. जो वर्तमान समय में 88000 रुपए पार कर गई है.
10 लाख रुपए में तैयार हो जाती है पूरी ज्वेलरी
आधार मांगलिक के बताया कि 18 व 22 कैरेट दोनों में ही ज्वेलरी तैयार की जा रही है .18 कैरेट की ज्वेलरी की अगर बात की जाए तो उसमें विभिन्न प्रकार के डायमंड भी लगे हुए होते हैं. वही 22 केरेट काफी बेहतर माना जाता है. उन्होंने बताया कि 10 लाख रुपए में लाइट ब्राइडल ज्वेलरी अब तैयार हो जाती है. इसमें सोने का हार, मंगलसूत्र, कंगन, अंगूठी, कुंडल, टीका सहित अन्य प्रकार की ज्वेलरी शामिल है.इसी तरह से नॉन ब्राइडल ज्वेलरी की बात की जाए तो चार लाख रुपए तक में उनकी भी ज्वेलरी मिल जाती है. उन्होंने बताया कि बदलते ट्रेंड के हिसाब से अब ज्वेलरी के डिजाइन ज्यादा फोकस किया जाता है. इसमें विभिन्न प्रकार के टेंपल सहित आकर्षक डिजाइन शामिल हैं.
एशिया का प्रमुख बाजार है मेरठ सर्राफा बाजारउन्होंने बताया कि यहां तैयार होने वाली ज्वेलरी भारत ही नहीं बल्कि विश्व भर में काफी पसंद की जाती है. इसीलिए क्वालिटी से लेकर डिजाइन तक में विशेष फोकस किया जाता है. बताते चलें कि मेरठ का सर्राफा बाजार एशिया में प्रमुख बाजार माना जाता है. भारत के साथ-साथ विश्व में यहां से तैयार होने वाली ज्वेलरी की विशेष डिमांड देखने को मिलती है.
Location :Meerut,Meerut,Uttar PradeshFirst Published :February 13, 2025, 11:37 ISThomebusinessसोने ने दिखाए तेवर, तो मेरठ के सर्राफा बाजार ने निकाला ऐसा तोड़…
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News