नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने और ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) इनमें से एक है. रविवार 5 जनवरी 2025 का दिन आरआरटीएस के लिए बेहद खास होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर नमो भारत कॉरिडोर को देश की जनता को समर्पित करेंगे. बता दें कि मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीच पहले से ही नमो भारत ट्रेनें फर्राटा भर रही हैं. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो के जनकपुरी-कृष्णा पार्क लाइन भी रविवार से ओपन हो जाएगा. इससे दिल्ली एनसीआर के हजारों लाखों लोगों को फायदा होगा.
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन के बीच नमो भारत ट्रेन में यात्रा भी करेंगे. प्रधानमंत्री साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से बने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली को अपना पहला नमो भारत कनेक्टिविटी मिल जाएगा. इससे दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा काफी आसान हो जाएगी.
एंबुलेंस ड्राइवर ने की एक गलती, फिर विधवा से सुहागन हो गई महिला, सदमे में आए लोग गाने लगे खुशियों के गीत
दिल्ली मेट्रो की नई लाइनपीएम मोदी इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बने 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का भी उद्घाटन करेंगे. यह दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का पहला खंड है. इससे लोगों के लिए ट्रैवल करना आसान हो जाएगा. बयान में कहा गया है कि इससे पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी और जनकपुरी के कुछ हिस्सों समेत अन्य इलाकों को फायदा होगा. पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला रखेंगे. इसके निर्माण पर करीब 6,230 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
दिल्ली-हरियाणा कनेक्टिविटीयह कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा, जिससे दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा. इससे एक्सटेंडेड रेड लाइन के जरिए दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में यात्रा सुगम हो जाएगी. वह रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) के नए अत्याधुनिक भवन की आधारशिला भी रखेंगे, जिसका निर्माण करीब 185 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.
Tags: Delhi Metro, Delhi news, Narendra modi, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 20:16 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News