आरसीबी बनी आईपीएल की मोस्ट वैल्यूएबल टीम, सीएसके को तीसरे नंबर पर धकेला, जानिए दूसरे नंबर पर कौन?

Must Read

Last Updated:July 08, 2025, 20:13 ISTRCB Becomes most valuable IPL team: लंबे इंतजार के बाद खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल की मोस्ट वैल्यूएबल टीम बन गई है. उसने 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरे नंबर पर धकेल दि…और पढ़ेंआरसीबी आईपीएल 2025 की मोस्ट वैल्यूएबल टीम बन गई है. हाइलाइट्सIPL 2025 की मोस्ट वैल्यूएबल टीम बनी आरसीबी.कोहली की टीम को खिताब जीतने का मिला फायदा.चेन्नई सुपर किंग्स पहले से तीसरे नंबर पर फिसली.RCB Becomes most valuable IPL team: लंबे इंतजार के बाद खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल की मोस्ट वैल्यूएबल टीम बन गई है. आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को पछाड़कर ब्रॉन्ड वैल्यू में नंबर 1 की पोजीशन हासिल की है. प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने भी बड़ी छलांग लगाई है. आईपीएल 2025 की रनरअप पंजाब किंग्स की ब्रॉन्ड वैल्यू में 34% से ज्यादा का इजाफा हुआ है.

आईपीएल और इसकी फ्रेंचाइजी की ब्रॉन्ड वैल्यूएशन स्टडी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक हुलिहान लोकी ने की है. रिपोर्ट के अनुसार, पहली बार आईपीएल जीतने वाली आरसीबी की ब्रॉन्ड वैल्यू 227 मिलियन डॉलर से बढ़कर 269 मिलियन डॉलर हो गई है. यानी अब विराट कोहली की टीम आरसीबी की ब्रॉन्ड वैल्यू करीब 2304 करोड़ रुपए पहुंच गई है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का ब्रॉन्ड वैल्यू 13.8% बढ़कर तीन अरब 90 करोड़ डॉलर हो गया है.

मुंबई इंडियंस ने इस ब्रॉन्ड वैल्यू में दूसरा स्थान हासिल किया है. यह टीम पिछले साल चौथे स्थान पर थी. रिपोर्ट के मुताबिक इस फ्रेंचाइजी की वैल्यू 204 मिलियन डॉलर से बढ़कर 242 मिलियन डॉलर (करीब 2074 करोड़ रुपए) हो गई है. ब्रॉन्ड वैल्यू में सबसे अधिक नुकसान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को हुआ है. पिछले साल पहले नंबर पर रहने वाली एमएस धोनी की टीम अब तीसरे स्थान पर खिसक गई है. सीएसके की ब्रॉन्ड वैल्यू अब 235 मिलियन डॉलर (1979 करोड़ रुपए) हो गई है. यह पिछले साल 231 मिलियन डॉलर थी.

शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स 22 करोड़ 70 लाख डॉलर के साथ ब्रॉन्ड वैल्यू के मामले में चौथे स्थान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 15 करोड़ 40 लाख डॉलर के मूल्यांकन के साथ पांचवें स्थान पर रही. पंजाब किंग्स ने 2025 में 39.6 प्रतिशत की सबो अधिक बढ़ोतरी की है. यह फ्रेंचाइजी 14 करोड़ 10 लाख डॉलर के ब्रॉन्ड वैल्यू के साथ नौवें स्थान पर है.

इन्वेस्टमेंट बैंक हुलिहान लोकी के सलाहकार निदेशक हर्ष तालिकोटी ने कहा कि फ्रेंचाइजी का ब्रॉन्ड वैल्यू बढ़ गया है. मीडिया राइट्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. ब्रॉन्ड पार्टनरशिप भी विभिन्न क्षेत्रों में फैल गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा समूह ने 30 करोड़ डॉलर के टाइटल स्पॉन्सरशिप को 2028 तक बढ़ाया है. यह आईपीएल की बढ़ती ब्रॉन्ड वैल्यू का सबूत है.विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editorदो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ेंदो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ेंLocation :Delhi,Delhi,Delhihomecricketआरसीबी बनी आईपीएल की मोस्ट वैल्यूएबल टीम, सीएसके को तीसरे नंबर पर धकेला

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -