Last Updated:March 07, 2025, 15:08 ISTRanya Rao Gold Smuggling Case: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 14 किलो सोने के साथ गिरफ्तार हुई अभिनेत्री रान्या राव की खबर ने पूरे देश में हलचल पैदा कर दी है. लेकिन, आपको पता है कि दो साल पहले व…और पढ़ेंहाइलाइट्सटोरंटो के एक एयरपोर्ट से गायब हुआ था 400 किलो सोना.मामले में टोरंटो पुलिस ने छह लोगों को किया गया था अरेस्ट.अब तक टोरंटो पुलिस के लिए पहली बना है यह केस.Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को दुबई से गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. डीआरआई ने गिरफ्तारी के बाद रान्या राव से करीब 14.8 किलो सोना बरामद किया था. रान्या की गिरफ्तारी के बाद से अब तक तस्करी के तरीके और सोने की मात्रा को लेकर चर्चा जारी है. लेकिन आपको पता है कुछ साल पहले टोरंटो से सोने की इतनी बड़ी कंसाइनमेंट चोरी हुई थी, जिसके सामने रान्या के कब्जे से मिले सोने की मात्रा कुछ भी नहीं है.
टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अंजाम दी गई इस साजिश को दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी सोने की चोरी का मामला माना गया था. 17 अप्रैल 2023 की शाम, ज्यूरिख से आया एयर कनाडा एयरलाइंस का प्लेन टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लैंड हुआ. इस प्लेन में सिर्फ यात्री नहीं थे, बल्कि इसमें 400 किलो सोना के साथ 2.7 मिलियन डॉलर की नकदी भी रखी हुई थी. शाम 5:50 बजे, वह बेशकीमती कंटेनर एयर कनाडा के गोदाम में रखा गया. माहौल शांत था, सब कुछ सामान्य दिख रहा था.
फर्जी दस्तावेज पर ले उड़े सोनालेकिन किसी को नहीं पता था कि कुछ ही मिनटों बाद इतिहास की सबसे बड़ी लूट होने वाली थी. 6:32 बजे एक भारी-भरकम ट्रक गोदाम के दरवाजे पर आकर रुका. उसका चालक किसी पेशेवर से कम नहीं था. न कोई घबराहट, न कोई हड़बड़ाहट. उसके हाथ में एक दस्तावेज़ था एक शिपिंग वे-बिल. एयर कनाडा के कर्मचारियों ने उस कागज़ को देखा, मुहर लगाई, और आंख मूंदकर ट्रक में कंटेनर लदवा दिया. किसी ने यह जानने की कोशिश नहीं की कि यह कागज़ असली था या नकली. कुछ मिनटों बाद, ट्रक ने तेज़ रफ्तार पकड़ी और हाईवे 401 पर दौड़ते हुए टोरंटो की रोशनी से दूर मिल्टन के अंधेरे गांवों की ओर मुड़ गया.
सोना और नकदी अब अपराधियों के हाथ में थी. कुछ घंटे बाद, जब ब्रिंक्स कंपनी का असली ट्रक सोना और नगदी से भरा कंटेनर लेने पहुंचा, तो वहां केवल खामोशी थी. कंटेनर गायब था. घबराए कर्मचारियों ने चारों ओर देखा, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला. रात के 2:43 बजे पुलिस को चोरी की सूचना दी गई. पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो उन्हें एक हैरतअंगेज़ सच्चाई पता चली. जो दस्तावेज़ अपराधी लेकर आए थे, वह असल में एयर कनाडा के ही प्रिंटर से निकला था.
एक साल की जांच के बाद हाथ आए 6 आरोपीमतलब, यह लूट बाहर के लोगों ने नहीं, बल्कि अंदर के लोगों ने अंजाम दी थी. एक साल की कड़ी जांच के बाद 17 अप्रैल 2024 को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. इस मामले में कुल छह गिरफ्तारियां हुईं. आरोपियों में एयर कनाडा का स्टाफ भी शामिल था, जिन्होंने चोरी में मदद की. गिरफ्तार किए गए लोगों में दुरांते किंग, मैकलीन, परमपाल सिद्धू, अर्चित ग्रोवर, अली रज़ा और सिमरन प्रीत पनेसर का नाम शामिल था. इसमें अर्चित ग्रोवर इस साजिश का मास्टरमाइंड और गेटअवे ट्रक का मालिक था. वहीं, दुरांते किंग और मैकलीन गेटअवे ट्रक का ड्राइवर था. इसे हथियार तस्करी के आरोप में पहले भी पकड़ा जा चुका था.
इसके अलावा, परमपाल सिद्धू एयर कनाडा का कर्मचारी, जिसने अंदर से पूरी साजिश को अंजाम देने में मदद की. अली रजा एक जौहरी था, जिसने चोरी का सोना गलाने में मदद की. वहीं, सिमरन प्रीत पनेसर एयर कनाडा का पूर्व मैनेजर, जिसने पहले पुलिस को गुमराह किया, फिर खुद फरार हो गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजूद पुलिस के हाथों सोने के कुछ टुकड़े ही लगे. बाकी सोना पहले ही भारत, दुबई और अन्य देशों में भेजा जा चुका था.
First Published :March 07, 2025, 15:08 ISThomenationरान्या केस कुछ भी नहीं, Airport से गायब हुआ था ₹1300000000 का सोना, जानें कैसे
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News