Gold-Silver Rate Today. शादी के सीजन के चलते सोने और चांदी की मांग तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 87,850 और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 92,240 रुपये दर्ज किया गया है. वहीं, प्रति किलो चांदी 1,08,000 रुपये के भाव से बेची जाएगी
रांची ज्वेलरी एसोसिएशन (Ranchi Jwellery Association) के अनुसार, सोने और चांदी के कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. आज चांदी 1,08,000 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल ( गुरुवार को शाम तक चांदी 1,09,000 रुपये की दर से बेची गई थी. यानी इसके भाव में 1000 रूपये कि गिरावट है
सोना हुआ सस्ता राजधानी रांची में 22 व 24 कैरेट सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 89,800 रुपये था, जबकि आज इसकी कीमत 87,850 रुपये तय की गई है. यानी दाम में 1950 रूपये कि गिरावट है. वहीं, गुरुवार शाम को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 94,290 रुपये के भाव से खरीदा गया था. आज इसकी कीमत 92,240 रुपये तय की गई है. यानी इसके भाव में 2050 रूपये कि गिरावट है
बोकारो, जमशेदपुर व देवघर में क्या है रेट?बोकारो में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 88,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 92,600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 96000 रुपये प्रति किलो के रेट से बेची जाएगी.वही जमशेदपुर में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 86,000 रुपये, 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 93,400 रुपये और चांदी 99000 रुपये प्रति किलो है, जबकि देवघर में 22 कैरेट सोने की कीमत 89,850 रुपये प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का 92,240 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 97,000 रुपये प्रति किलो के रेट से बेची जाएगी.
सोना खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें. हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड(बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोना खरीदें.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News