रांची. दिवाली-धनतेरस पर अगर आप सोने और चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 74,650 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 78,380 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 1,07,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी.
सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने Local 18 को बताया कि सोने के भाव में उछाल व चांदी के भाव में गिरावट देखी गई. प्रति किलो चांदी के भाव में आज 3,000 रुपए की गिरावट देखी गई है. आज चांदी प्रति किलो 1,07,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (शुक्रवार)शाम तक चांदी 1,10,000 रुपए की दर से बेची गई थी.
सोने के भाव में उछालमनीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में उछाल देखी गई है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 74,550 रुपए बिका. आज भी इसकी कीमत 74,650 रुपए तय की गई है. यानी दाम में 100 रुपए की बढ़ोतरी आई. वहीं, शुक्रवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 78,280 रुपए के भाव से खरीदा. आज भी इसकी कीमत 78,380 रुपए तय की गई है. यानी भाव में 100 रुपए की बढ़ोतरी आई.
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्यालसोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें. हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोना खरीदें.
Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 08:44 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News