Last Updated:May 11, 2025, 09:54 ISTSmall Business Ideas: रामपुर में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार 25% सब्सिडी और लोन की सुविधा दे रही है. महिलाएं जरी वर्क, ब्यूटी पार्लर, पतंग, टोपी आदि उद्योग घर से शुरू कर सकती हैं.X
महिलाएं घर बैठे शुरू कर सकती हैं ये 5 उद्योग, सरकार दे रही लोन और सब्सिडी का पूरहाइलाइट्समहिलाएं घर से जरी वर्क, ब्यूटी पार्लर, पतंग, टोपी, चटापटी उद्योग शुरू करें.सरकार से 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी और लोन की सुविधा उपलब्ध है.महिलाएं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं.अंजू प्रजापति/रामपुर: अगर आप महिला हैं और घर बैठे कुछ काम शुरू करना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है. रामपुर जिले में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कई अहम योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके तहत महिलाएं आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकती हैं और सरकार से 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी प्राप्त कर सकती हैं. यह जानकारी जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक पुष्प राज सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि रामपुर में महिलाओं के लिए कुछ ऐसे छोटे-छोटे उद्योग हैं, जो आसानी से घर से ही शुरू किए जा सकते हैं और जिनकी शुरुआत के लिए बहुत ज्यादा खर्च या बड़ी दुकान की जरूरत नहीं होती. इनमें सबसे प्रमुख है जरी वर्क, ब्यूटी पार्लर, पतंग बनाने का काम, टोपी बनाने का काम और चटापटी (कपड़े से बने सजावटी उत्पाद) बनाना. ये पांच उद्योग खासतौर पर महिलाओं के लिए उपयुक्त हैं. क्योंकि इनका बाजार उनके आस-पास ही होता है और इसमें ग्राहक ढूंढना भी कठिन नहीं होता.ब्यूटी पार्लर एक ऐसा व्यवसाय है, जिसमें महिलाओं की रुचि भी होती है और इसमें जल्दी मुनाफा भी मिलता है. जरी वर्क रामपुर का पारंपरिक उद्योग है, जिसमें महिलाएं महीन कढ़ाई कर घर बैठे अच्छी आमदनी कर सकती हैं. वहीं पतंग, टोपी और चटापटी जैसे काम पारंपरिक हुनर को बनाए रखते हुए आज के बाजार में हैं.महिलाएं इन उद्योगों को शुरू करने के लिए एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का लाभ ले सकती हैं. इन योजनाओं के तहत लोन की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही विभाग की ओर से लोन स्वीकृति और बैंक संबंधी समस्याओं के समाधान में भी मदद की जाएगी. अगर आप भी आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं तो यह सुनहरा मौका है
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Rampur,Uttar Pradeshhomebusinessमहिलाएं घर बैठे शुरू करें ये काम, कम लागत में कमाएंगे बंपर मुनाफा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News