Agency:News18 RajasthanLast Updated:February 19, 2025, 13:21 ISTRajasthan Budget 2025: राजस्थान बजट में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 1.25 लाख सरकारी भर्तियों की घोषणा की है, जिससे बेरोजगार युवाओं को राहत मिलेगी. युवाओं ने भजनलाल सरकार की तारीफ की.X
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में बड़ी घोषणा की हाइलाइट्सराजस्थान में 1.25 लाख सरकारी भर्तियों की घोषणा.बेरोजगार युवाओं ने बजट की सराहना की.भर्तियों से युवाओं को राहत और रोजगार मिलेगा.सीकर. राजस्थान विधानसभा में बजट घोषणा के दौरान भजनलाल सरकार ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट प्रस्तुत करते हुए घोषणा की है कि इस साल राजस्थान में 1 लाख 25 हजार पदों पर सरकारी भर्तियां की जाएंगी. इससे राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को राहत मिलेगी. इस घोषणा के बाद भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा खुश हैं. बेरोजगार युवा बजट में की गई इस घोषणा में भजनलाल सरकार की तारीफ कर रहे हैं.
राजस्थान पुलिस की तैयारी कर रहे महेश कुमावत ने बताया कि बजट घोषणा में सरकार ने युवाओं के लिए जो घोषणा की है, वह बहुत अच्छी है. एक साल में 1 लाख 25 हजार पदों पर सरकारी भर्तियां होने से बेरोजगार युवाओं को फायदा होगा. ऐसे में अब उम्मीद है कि आगामी दिनों में एक और नई राजस्थान पुलिस की भर्ती निकल सकती है.
बेरोजगारों को मिलेगी बड़ी राहतइसके अलावा अध्यापक बनने का सपना लिए पिछले कई 2 सालों से REET भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही किरण ने इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए लोकल 18 को भी बताया कि अगर एक साल में बजट घोषणा में की गई पदों पर भर्तियां निकलती हैं तो उन गरीब परिवार के अभ्यर्थियों को भी फायदा होगा जो सालों से सरकारी कर्मचारी बनने के लिए तैयारी कर रहे हैं. किरण ने बजट में युवाओं के लिए किए गए फैसले को सराहा है. सीकर में रहकर पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे सुनील वर्मा ने बजट को लेकर कहा कि यह बजट बहुत अच्छा है. अगर एक साल में इतनी भर्तियां निकलती हैं तो बेरोजगारों को राहत मिलेगी. सुनील ने कहा कि सरकार द्वारा अगर हर महीने भर्ती करवाती है तो बहुत होगा. सरकार को महीने के हिसाब से अलग-अलग भर्तियां निकालनी चाहिए. वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट प्रस्तुत करते हुए युवाओं के लिए जो घोषणा की है वह बहुत अच्छी है.
Location :Sikar,Sikar,RajasthanFirst Published :February 19, 2025, 13:16 ISThomebusinessRajasthan Budget 2025: बहुत अच्छा फैसला! बजट में युवाओं को मिला बड़ा तोहफा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News