Agency:News18 RajasthanLast Updated:February 19, 2025, 12:54 ISTRajasthan Budget 2025: राजस्थान की गृहिणियों का मानना है कि रसोई का बजट सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. खाद्य पदार्थों, रसोई गैस, तेल और दालों की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे परिवारों का मासिक बजट बिगड़…और पढ़ेंX
बजटहाइलाइट्समहिलाओं ने रसोई खर्च पर सब्सिडी की मांग की.महिला सुरक्षा के लिए कड़े प्रावधान जरूरी.महिला उद्यमिता और रोजगार पर फोकस.उदयपुर. राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी जल्द ही राज्य का वार्षिक बजट पेश करने जा रही हैं. इस बजट को लेकर महिलाओं में विशेष उम्मीदें हैं, खासकर रसोई के बढ़ते खर्च, महिला सुरक्षा, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर. महिलाओं का कहना है कि महंगाई लगातार बढ़ रही है, जिससे घर चलाना मुश्किल हो गया है.
राजस्थान की गृहिणियों का मानना है कि रसोई का बजट सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. खाद्य पदार्थों, रसोई गैस, तेल और दालों की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे परिवारों का मासिक बजट बिगड़ता जा रहा है. महिलाओं की मांग है कि सरकार इस बजट में खाद्य पदार्थों और घरेलू सामानों पर सब्सिडी बढ़ाए और महंगाई नियंत्रित करने के ठोस कदम उठाए.
महिला सुरक्षा के लिए कड़े प्रावधान जरूरीमहिला सुरक्षा भी इस बजट का एक अहम मुद्दा है. महिलाओं का कहना है कि सरकार को महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए. महिला हेल्पलाइन नंबरों को अधिक प्रभावी बनाना, पुलिस गश्त बढ़ाना और महिला सुरक्षा से जुड़े कड़े कानून लागू करना आवश्यक है. इसके अलावा, महिलाओं की मांग है कि सरकार आत्मरक्षा प्रशिक्षण और विशेष सुरक्षा योजनाओं को बजट में शामिल करें.
महिला उद्यमिता और रोजगार पर फोकसमहिला उद्यमियों को भी इस बजट से काफी उम्मीदें हैं.राजस्थान में कई महिलाएं छोटे पैमाने पर व्यवसाय कर रही हैं, लेकिन पूंजी और सरकारी सहायता की कमी के कारण वे अपने व्यवसाय को बढ़ा नहीं पा रही हैं. महिलाओं की मांग है कि सरकार कम ब्याज पर लोन, स्टार्टअप योजनाओं और अनुदानों की व्यवस्था करे, जिससे वे न केवल स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें, बल्कि अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे सकें.
शिक्षा की बढ़ती लागत चिंता का विषयमहिलाएं इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि शिक्षा दिन-ब-दिन महंगी होती जा रही है. माता-पिता को अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए अधिक खर्च करना पड़ रहा है. खासतौर पर एसएमएस शिक्षा प्रणाली में राहत की जरूरत है. महिलाओं की मांग है कि स्कूलों और कॉलेजों की फीस को नियंत्रित किया जाए, सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता सुधारी जाए और छात्रवृत्तियों का दायरा बढ़ाया जाए.
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की आवश्यकतास्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी महिलाओं की मांगें हैं. महिलाओं का कहना है कि सरकार को महिला स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या बढ़ानी चाहिए, मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य योजनाएं लागू करनी चाहिए. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी और दवाओं की महंगाई को देखते हुए बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. राजस्थान की महिलाओं को इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं. वे चाहती हैं कि सरकार रसोई से लेकर रोजगार, सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य तक हर क्षेत्र में राहत देने वाले प्रावधान करे. अब देखना यह होगा कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी अपने बजट में महिलाओं के लिए क्या खास घोषणाएं करती है.
Location :Udaipur,Udaipur,RajasthanFirst Published :February 19, 2025, 12:54 ISThomebusinessRajasthan Budget 2025 live: क्या महिलाओं की उम्मीदों पर खरी उतरी सरकार?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News