Last Updated:July 21, 2025, 06:20 ISTDelhi Metro- दिल्ली मेट्रो का पहला खंड 25 दिसंबर 2002 को खोला गया था. दिल्ली मेट्रो में वर्तमान में 288 स्टेशन हैं. दिल्ली मेट्रो के शंकर विहार और सदर बाजार कैंट रेलवे स्टेशन पर एक स्पेशल नियम लागू है. लेकि…और पढ़ेंदिल्ली मेट्रो का पहला खंड 25 दिसंबर 2002 को खोला गया था. हाइलाइट्सशंकर विहार और सदर बाजार कैंट पर विशेष नियम लागू हैं.इन स्टेशनों पर उतरने के लिए पहचान पत्र अनिवार्य है.शंकर विहार मेट्रो स्टेशन मैजेंटा लाइन पर स्थित है.नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो देश का सबसे आधुनिक और व्यापक मेट्रो नेटवर्क है. यह आम जनता के लिए सुविधाजनक, सुरक्षित और किफायती यात्रा का माध्यम बन चुकी है. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे इलाकों को जोड़ने वाली यह सेवा लाखों लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा है. आपने भी मेट्रो में यात्रा की होगी. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दिल्ली मेट्रो के दो ऐसे स्टेशन भी है जहां आम यात्री एंट्री या एग्जिट नहीं कर सकता? दिल्ली मेट्रो के शंकर विहार और सदर बाजार कैंट, वो दो मेट्रो स्टेशन है जहां पर यह विशेष नियम लागू है.
शंकर विहार और सदर बाजार कैंट, जो सैन्य क्षेत्रों में स्थित हैं. सुरक्षा कारणों से इन दोनो स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों के लिए पहचान-पत्र दिखाना अनिवार्य किया गया है. शंकर विहार मेट्रो स्टेशन, मैजेंटा लाइन पर स्थित है जबकि सदर बाजार कैंट स्टेशन, सैन्य क्षेत्र में आता है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के अधिकारियों के अनुसार, इन स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था खास है. “शंकर विहार मेट्रो स्टेशन के लिए ज़मीन रक्षा मंत्रालय ने मुहैया कराई थी. चूँकि यह स्टेशन रक्षा/छावनी क्षेत्र में आता है, इसलिए केवल उन्हीं लोगों को वहाँ उतरने की अनुमति होती है जिनके पास रक्षा/छावनी क्षेत्र में प्रवेश के लिए आवश्यक अनुमति या पहचान पत्र होते हैं.
क्या दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर मिलती है लॉकर सुविधा?
दिल्ली मेट्रो के 50 स्टेशनों पर यात्रियों को अपना सामान लॉकर में सुरक्षित रखने की सुविधा मिल रही है. लेकिन इसका इस्तेमाल करना बहुत ही कम लोगों को आता है. लॉकर ऑपरेट करना बहुत ही आसान है. इस लॉकर को आप अपने मोबाइल से कनेक्ट करके चला सकते हैं. आपको लॉकर के बीच में दी गई स्क्रीन पर पहले अपना नंबर डालना होगा. उसके बाद फोन पर एक ओटीपी आएगा जो लॉकर रूम का पासवर्ड होगा. इसे अपनी जरूरत के अनुसार घंटों के हिसाब से छोटा या बड़ा लॉकर किराए पर ले सकते हैं.Location :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessDelhi Metro : क्यों दिल्ली के इन दो स्टेशनों पर नहीं उतर सकता आम आदमी?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News