नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए रेलवे आधुनिक तकनीक का सहारा लेता है और मानवीय निगरानी भी रखता है. दुर्घटनाओं को रोकने और एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के बीच ट्रेन के डिब्बों की गिनती के लिए रेलवे पटरियों के किनारे एक बॉक्स भी लगाता है. आपने भी एल्युमिनियम के बॉक्स को जरूर देखा होगा. ज्यादातर लोग इसे इलेक्ट्रिक बॉक्स समझते हैं, लेकिन असल में यह एक्सल काउंटर बॉक्स (Railway Axle Counter Box) है. इसे रेलवे की ‘आंख’ कहा जा सकता है, जो ट्रेन के डिब्बों की गिनती करने के साथ-साथ उसकी दिशा और गति की निगरानी भी करता है.
एक्सल काउंटर बॉक्स ट्रेन की पटरियों पर हर 3-5 किलोमीटर की दूरी पर लगाए जाते हैं. इसमें एक स्टोरेज डिवाइस होती है, जो सीधे पटरियों से जुड़ी होती है. जब ट्रेन गुजरती है, तो यह ट्रेन के एक्सल (दो पहियों को जोड़ने वाला रॉड) को गिनता है. इससे यह सुनिश्चित होता है कि स्टेशन से जितने एक्सल के साथ ट्रेन निकली थी, वही संख्या बनी हुई है या नहीं.
डिब्बा छूटने पर रेड सिग्नलअगर किसी दुर्घटना या तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन का कोई कोच पीछे छूट जाए, तो यह बॉक्स तुरंत उस जानकारी को अगले बॉक्स तक पहुंचा देता है. अगला बॉक्स सिग्नल को रेड कर देता है, जिससे ट्रेन रुक जाती है. साथ ही, नजदीकी रेलवे स्टेशन को भी इसकी सूचना दी जाती है, ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके.
जांच में सहायकअगर ट्रेन के कोच अलग हो जाते हैं, तो एक्सल काउंटर बॉक्स यह भी पता लगाने में मदद करता है कि वे कहां छूटे हैं. इससे जांच और खोजबीन में आसानी होती है. यह बॉक्स ट्रेन की दिशा और स्पीड को भी रिकॉर्ड करता है, जिससे रेलवे को हर समय ट्रेन की स्थिति की जानकारी रहती है.
सुरक्षा के लिए अहम उपकरणरेलवे के इस तकनीकी उपकरण ने सुरक्षा को एक नया आयाम दिया है. यह न केवल दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करता है, बल्कि किसी भी असामान्य स्थिति में तुरंत अलर्ट भेजकर बड़ी घटनाओं को टालने में भी कारगर है.
Tags: Indian railway, Latest railway news, Railway KnowledgeFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 18:29 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News