Last Updated:March 23, 2025, 06:34 ISTRailway Knowledge: रेलवे ट्रैक पर बिछाए जाने वाले पत्थरों को बैललास्ट कहा जाता है, और कुछ खास वजहों से इनका इस्तेमाल किया जाता है.हाइलाइट्सरेलवे ट्रैक पर नुकीले पत्थर बैललास्ट कहलाते हैं.नुकीले पत्थर ट्रैक को स्थायित्व और सुरक्षा प्रदान करते हैं.गोल पत्थर फिसल सकते हैं, जिससे ट्रैक अस्थिर हो सकता है.Railway Knowledge: आपने अक्सर देखा होगा कि रेलवे ट्रैक पर पटरियों के बीच नुकीले पत्थर देखने को मिलते हैं. क्या आपको पता है ट्रैक के बीच पत्थर ही क्यों डाले जाते हैं और नुकीले पत्थर का ही इस्तेमाल क्यों किया जाता है. दरअसल, इसकी एक खास वजह है. आइये आपको बताते हैं इससे जुड़े कई कारण…
रेलवे ट्रैक पर बिछाए जाने वाले ये नुकीले पत्थर “बैलबास्ट” (Ballast) कहलाते हैं. ये पत्थर ट्रैक के स्थायित्व और सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी होते हैं.
नुकीले पत्थर क्यों जरूरी
-चूंकि, पटरियों पर ट्रेनें और मालगाड़ियां दोनों गुजरती हैं, जिससे ट्रैक पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ता है. ऐसी स्थिति में नुकीले पत्थर जमीन को ठोस बनाए रखते हैं और पटरियों को धंसने या हिलने से बचाते हैं.
-वहीं, जब ट्रेन रफ्तार के साथ चलती है तो वाइब्रेशन पैदा होता है. ऐसे में ये नुकीले पत्थर कंपन को अवशोषित करके ट्रैक को क्षतिग्रस्त होने से बचाते हैं.
-रेलवे ट्रैक पर नुकीले पत्थर बिछाए जाने की एक वजह यह भी है कि बारिश के दौरान अगर ट्रैक पर पानी जमा हो जाए तो नुकीले पत्थर पानी को सोखने और बहाने में मदद करते हैं. वहीं, लकड़ी या लोहा हवा और पानी के संपर्क में आने से जल्दी सड़ जाता है या जंग खा सकता है, लेकिन पत्थरों के साथ ऐसा नहीं होता है.
-नुकीले पत्थर के बिछे होने से रेलवे ट्रैक पर घास या पौधे नहीं उगते हैं. क्योंकि, पत्थरों की परत घास को उगने से रोकती है और ट्रैक को साफ बनाए रखती है.
नुकीले पत्थरों का इस्तेमाल ही क्यों?
रेलवे ट्रैक पर नुकीले पत्थर ही क्यों बिचाए जाते हैं, क्या गोल पत्थर से काम नहीं चल सकता है? इसका जवाब यह है कि गोल पत्थर आपस में फिसल सकते हैं, जिससे ट्रैक अस्थिर हो सकता है, जबकि नुकीले पत्थर आपस में अच्छी तरह फंस जाते हैं, जिससे ट्रैक मजबूती से टिके रहते हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 23, 2025, 06:34 ISThomebusinessरेल पटरियों के बीच क्यों बिछाए जाते नुकीले पत्थर? इसके पीछे बड़ी वैज्ञानिक वजह
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News