Last Updated:July 17, 2025, 17:59 ISTWhat is Railway Q Track : सामने से ट्रेन गुजर रही हो या फिर यात्रा के दौरान, आपके मन में भी ट्रेन से जुड़े कई सवाल जरूर आए होंगे. किसी नदी के पुल का गुजरना कितना रोमांचित कर देता है. ट्रेन को आते-जाते देखकर अक्स…और पढ़ेंरतलाम जंक्शन के पास रेलवे ने डायमंड क्रॉसिंग को हटाकर क्यू ट्रैक बनाया था…हाइलाइट्सरतलाम जंक्शन के पास बना है देश का इकलौता Q ट्रैक.डायमंड क्रॉसिंग को हटाकर रेलवे ने बनाया था यह ट्रैक.नई दिल्ली. पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाला रतलाम डिवीजन दिल्ली-कोटा-मुंबई रूट पर स्थित है. रतलाम रेलवे स्टेशन का निर्माण 19वीं शाताब्दी में किया गया था. जानकारी के मुताबिक, 1952 में रतलाम रेलवे डिवीजन बना. लंबी दूरी की हर ट्रेन यहां पर रुकती है. रतलाम जंक्शन में सात प्लेटफॉर्म है. देश का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म भी अब रतलाम में ही है जिसकी लंबाई 700 मीटर है. रतलाम से दाहोद-बड़ोदरा-मुंबई लाइन गुजरती है. रतलाम जंक्शन से ही एक लाइन फतेहाबाद के रास्ते इंदौर के लिए जाती है. रतलाम जंक्शन से एक लाइन मंदसौर-चित्तौड़गढ़ के लिए जाती है. रतलाम जंक्शन से ही एक लाइन नागदा-उज्जैन को जोड़ती है. इस तरह से रतलाम में चार दिशाओं से ट्रेनें आती है. इसी रतलाम जंक्शन के पास भारतीय रेलवे की ओर से देश का एकमात्र क्यू ट्रैक बनाया गया है.
डायमंड क्रॉसिंग हटाकर बनाया क्यू ट्रैक
सवाल यह है कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी रही कि रेलवे को रतलाम जंक्शन के पास डायमंड क्रॉसिंग को हटाकर क्यू ट्रैक बनाना पड़ा. दरअसल, रतलाम जंक्शन के पास पहले डायमंड क्रॉस बना हुआ था. इंदौर से अजमेर की ओर जाने वाली नैरोगेज ट्रेनें इसी डायमंड क्रॉस से गुजरती थीं. दिल्ली-मुंबई मेन रेल लाइन पर ट्रेनों के ट्रैफिक के अत्यधिक दबाव के कारण इस छोटी लाइन की नैरोरेज ट्रेनों को रतलाम से पहले ही तीन से चार घंटे तक रोककर रखना पड़ता था. 1992 में इस डायमंड क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया.
हर किसी को नहीं मिलेगा जनरल डिब्बे का टिकट, बदलने वाले हैं नियम, इस स्टेशन पर चल रहा ट्रायल
फिर अचानक बंद हुआ ट्रेनों का आवागमन
समय के साथ जब छोटी लाइनों को बंद किया गया तो खंडवा-इंदौर-रतलाम-अजमेर लाइन पर भी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया. ऐसे में इंदौर-खंडवा के लोगों को राजस्थान जाने के लिए रतलाम जंक्शन से ट्रेन बदलनी पड़ती थी. इतना ही नहीं रतलाम जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो वीरान होने लगे. इन दोनों प्लेटफॉर्म पर मीटर गेज ट्रेनें चलती थीं. रेलवे ने इस समस्या का समाधान निकाला और 2016 में पूरे लाइन को ब्रॉडगेज में बदल दिया. अब खंडवा-रतलाम-अजमेर के लिए सीधे ट्रेनें चलाई जा रही हैं.Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंLocation :Ratlam,Ratlam,Madhya PradeshhomebusinessMP के इस छोटे से जिले में रेलवे ने क्यों बनाया Q ट्रैक, जानिए इसका रहस्य
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News