Last Updated:May 03, 2025, 16:29 ISTWAVES 2025: रेलवे अब लोगों को सुरक्षा को लेकर कुछ नया करने के कोशिश में है. इसके लिए छोटा भीम के क्रिएटर और वेस्टर्न रेलवे ने कोलैबोरेशन किया है. लोगों को रेलवे की सेफ्टी सिखाएगा ‘छोटा भीम’हाइलाइट्सजागरूकता के लिए नया आइडिया लेकर आई रेलवे.अब लोगों को रेलवे की सेफ्टी सिखाएगा ‘छोटा भीम’.वेस्टर्न रेलवे ने छोटा भीम के क्रिएटर से मिलाया हाथ.मुंबई. अब रेलवे सुरक्षा की बात होगी तो छोटा भीम (Chhota Bheem) भी साथ होगा! पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने देश के पॉपुलर कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम के साथ मिलकर एक अनूठी पहल की शुरुआत की है, जिसका मकसद है रेल यात्रियों को मजेदार अंदाज में सुरक्षा को लेकर जागरूक करना. देशभर में बच्चों के चहेते सुपरहीरो छोटा भीम अब रेलवे स्टेशनों, पोस्टरों, स्कूलों, टीवी और रेडियो पर रेलवे सुरक्षा के मैसेज देते नजर आएंगे.
यह अनोखा सहयोग वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 के दौरान मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में तय हुआ. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक और ग्रीन गोल्ड एनिमेशन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और एमडी राजीव चिलाकलापुडी ने लेटर ऑफ कोलेबरेशन पर हस्ताक्षर किए.
मिशन: सुरक्षित यात्रा, जिम्मेदार यात्रीइस साझेदारी के तहत आने वाले एक साल तक छोटा भीम और उसके दोस्त रेलवे परिसर में सुरक्षा नियमों, प्लेटफॉर्म पर सावधानी, ट्रेनों में सही व्यवहार जैसे संदेशों को मनोरंजक रूप से प्रस्तुत करेंगे. प्रिंट, डिजिटल, टीवी, रेडियो और स्कूल कैंपेन में इन पात्रों का उपयोग किया जाएगा ताकि बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर वर्ग के यात्री तक ये जरूरी मैसेज पहुंच सके.
एक कार्टून, कई मकसदछोटा भीम न सिर्फ बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाता है बल्कि अब वह समाज में पॉजिटिव बदलाव का जरिया भी बनेगा. खास बात ये है कि इस बार छोटा भीम सिर्फ लड्डू नहीं खाएगा बल्कि यात्रियों को सिखाएगा कि सुरक्षित यात्रा कैसे की जाती है. विनीत अभिषेक ने कहा, ”हम चाहते हैं कि सुरक्षा जैसे गंभीर विषय को भी लोग रुचि से समझें. छोटा भीम की पॉपुलैरिटी और बच्चों में उसकी पकड़ इस मैसेज को और प्रभावशाली बनाएगी.”
Location :Mumbai,Maharashtrahomebusinessरेल यात्री को सुरक्षा का पाठ पढ़ाएगा छोटा भीम, वेस्टर्न रेलवे ने रची नई कहानी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News