Last Updated:May 17, 2025, 15:42 ISTVistadome Train: यूपी सरकार ने कतर्निया घाट वन्यजीव अभयारण्य से दुधवा टाइगर रिजर्व तक विस्टाडोम कोच वाली पर्यटक ट्रेन शुरू की है.यह सर्विस फिलहाल हफ्ते में 2 दिन उपलब्ध है. रोमांच के शौकीनों के लिए खुशखबरी! (फोटो- आईएएनएस)हाइलाइट्सयूपी में विस्टाडोम ट्रेन शुरू, जंगल सफारी का अनुभव मिलेगा.कतर्नियाघाट से दुधवा तक 275 रुपये में सफर.फिलहाल हर शनिवार और रविवार को उपलब्ध.लखनऊ. योगी सरकार ने सूबे में इको टूरिज्म और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है. कतर्निया घाट वन्यजीव अभयारण्य (Katarniya Ghat Wildlife Sanctuary) से दुधवा टाइगर रिजर्व (Dudhwa Tiger Reserve) तक विस्टाडोम कोच वाली पर्यटक ट्रेन शुरू हो चुकी है. यह देश की पहली ऐसी ट्रेन है जो जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव प्रदान करती है. यह सर्विस पर्यटकों के लिए 12 महीने उपलब्ध रहेगी. यह सर्विस फिलहाल शनिवार और रविवार ही पर्यटकों को उपलब्ध कराई जा रही है, आने वाले दिनों में यह सर्विस हफ्ते के सभी दिन उपलब्ध होगी.
पर्यटन विभाग के डायरेक्टर प्रखर मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के वन क्षेत्रों को ‘वन डेस्टिनेशन, थ्री फॉरेस्ट’ (One Destination Three Forest) के रूप में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में दुधवा नेशनल पार्क, कतर्नियाघाट और किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य को इंटीग्रेट करते हुए पर्यटकों के लिए सुलभ और रोमांचक अनुभव देने के लिए विस्टाडोम कोच को ऑपरेट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म विकास बोर्ड ने यह पहल पर्यटकों को साल भर नेचर ट्रेल और जंगल सफारी का अनुभव प्रदान करने के मकसद से की है. यह सुविधा पहले चरण में हर शनिवार और रविवार को उपलब्ध कराई जा रही है.
275 रुपये है कतर्नियाघाट से दुधवा नेशनल पार्क तक का किरायाविस्टाडोम कोच के माध्यम से पर्यटक 107 किलोमीटर लंबे जंगल के भीतर सफर करते हुए प्राकृतिक दृश्याों, जैव विविधता और वन्यजीवों का नजदीक से अनुभव ले सकेंगे. यह सफर 4.25 घंटे का है. ट्रेन सर्विस काफी किफायती भी है. इस सर्विस के लिए पर्यटकों से केवल 275 रुपये प्रति पर्यटक चार्ज लिया जा रहा है. यह चार्ज कतर्नियाघाट से दुधवा नेशनल पार्क तक का है.
107 किमी के सफर में 9 स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेनमिश्रा ने बताया कि बोर्ड की ओर पर्यटकों को राजधानी लखनऊ से कतर्नियाघाट तक ले जाने का पैकेज तैयार किया जा रहा है. इस पैकेज में विभाग की ओर से सब्सिडी भी दी जाएगी, जिस पर विचार किया जा रहा है. मिश्रा ने बताया कि 107 किलोमीटर लंबी जैव विविधता से भरपूर यात्रा का अनुभव देने वाली ट्रेन का नाम बिछिया टू मैलानी टूरिस्ट पैसेंजर ट्रेन (नंबर- 52259) रखा गया है, जो बिछिया स्टेशन (बहराइच) से सुबह 11:45 बजे चलकर विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए दोपहर 4:10 बजे मैलानी स्टेशन (लखीमपुर खीरी) पहुंचती है. वापसी ट्रेन मैलानी टू बिछिया टूरिस्ट पैसेंजर ट्रेन (नंबर- 52260) सुबह 6:05 बजे मैलानी से रवाना होकर 10:30 बजे बिछिया पहुंचती है. यह ट्रेन 9 स्टेशन बिछिया, मंझरा पुरब, खैराटिया बांध रोड, तिकुनिया, बेलरायन, दुधवा, पलिया कलां, भीरा खीरी से होते हुए मैलानी स्टेशन पर पहुंचती है. फिलहाल हर हफ्ते युवा पर्यटन क्लब के तहत सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए विशेष क्यूरेटेड टूर आयोजित किए जा रहे हैं.
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,DelhihomebusinessUP के जंगलों में विस्टाडोम रेलगाड़ी शुरू, ट्रेन में मिलेगा जंगल सफारी का मजा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News