वंदे भारत स्लीपर का ट्रायल रन पूरा, अब बाकी रह गया फाइनल काम

Must Read

Last Updated:January 16, 2025, 13:49 ISTवंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने मुंबई-अहमदाबाद रूट पर ट्रायल रन पूरा कर लिया है. RDSO द्वारा अंतिम मंजूरी मिलने के बाद, रेलवे बोर्ड ट्रेन के परिचालन की तारीख और रूट की घोषणा करेगा.वंदे भारत स्लीपर का ट्रायल 180 किलोमीटर प्रति घंटा पर भी किया गया है. हाइलाइट्सवंदे भारत स्लीपर का ट्रायल रन पूरा.अंतिम मंजूरी के बाद जल्द शुरू होगी सेवा.ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार तक पहुंची.नई दिल्ली. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने अपना ट्रायल रन पूरा कर लिया है. यह ट्रायल बुधवार को मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद के बीच किया गया. अब रेलवे बोर्ट यह तय करेगा कि इस ट्रेन का रूट क्या होने वाला है. टीओआई की एक ट्रेन को चलाने के लिए अंतिम अनुमति रिसर्च डिसाइंस एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (RDSO) की ओर से आएगी. बता दें कि ट्रायल के दौरान ट्रेन ने 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड छुई. आपको बता दें कि वंदे भारत के ट्रायल पहले से जारी हैं और ये 180 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर भी छू चुकी है. स्लीपर वंदे भारत सुबह 7.29 बजे अहमदाबाद से चली और दोपहर 2.45 बजे मुबंई सेंट्रल पहुंच गई.

RDSO इस ट्रेन के ट्रायल्स को सुपरवाइज कर रहा है. इसके बाद रेलवे सेफ्टी कमिश्नर इसे मैक्सिमम स्पीड पर टेस्ट करेंगे. अंतिम परीक्षण के बाद ही वंदे भारत स्लीपर के परिचालन के लिए भारतीय रेलवे को ऑफिशियल सर्टिफिकेट दिया जाएगा. सर्टिफिकेट के अगले हफ्ते तक मिलने की उम्मीद है. इसके बाद रेलवे बोर्ड तय करेगा कि ट्रेन को कब और किस रूट पर चलाया जाना है.

1 जनवरी को छूई 180 की स्पीडस्लीपर वंदे भारत को 1 जनवरी को रोहल खुर्द और कोटा के बीच 40 किलोमीटर के खंड पर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर दौड़ाया गया था. इसके बाद 2 जनवरी को भी राजस्थान में ही कोटा और लबान के बीच इसे इसी स्पीड पर दौड़ाया गया. अलावा ट्रेन का ट्रायल 160 और 170 की स्पीड पर भी किया गया है.

ट्रेन के बारे में इस 16 डिब्बों वाली ट्रेन में आधुनिक सुविधाओं से लैस 11 एसी-3 टियर कोच, 4 एसी-2 टियर कोच और 1 फर्स्ट एसी कोच हैं. इन कोचों में टाइप ए और सी डिवाइस चार्जिंग पोर्ट, फोल्डेबल स्नैक टेबल, इंटीग्रेटेड लाइटिंग सिस्टम और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा दी गई है. फर्स्ट एसी कोच में कुल 24 सीटें हैं, जबकि सेकेंड एसी कोचों में प्रत्येक में 48 सीटें उपलब्ध हैं. थर्ड एसी कोचों में से पांच कोचों में 67 सीटें हैं, जबकि चार कोचों में 55 सीटें हैं.

ट्रेन की खासियतेंयात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में इंटीग्रेटेड गैंगवे दिया गया है जिससे डिब्बों के बीच आवागमन सुविधाजनक है. इसके अलावा, ट्रेन में दोनों सिरों पर डॉग बॉक्स, पर्याप्त लिनन स्टोरेज की जगह और अटेंडेंट्स के लिए 38 विशेष सीटें भी हैं. सभी कोच HL3 फायर सेफ्टी मानकों के अनुसार बनाए गए हैं और दृष्टिहीन यात्रियों की सहायता के लिए ब्रेल नेविगेशन की सुविधा दी गई है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 16, 2025, 13:49 ISThomebusinessवंदे भारत स्लीपर का ट्रायल रन पूरा, अब बाकी रह गया फाइनल काम

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -