Railway News: अब सीट की टेंशन खत्म! वैष्णो देवी दर्शन के लिए चलेगी स्पेशल….

0
7
Railway News: अब सीट की टेंशन खत्म! वैष्णो देवी दर्शन के लिए चलेगी स्पेशल….

Last Updated:April 05, 2025, 11:25 ISTVaishno Devi Special Train: वाराणसी से कटरा के लिए 10 अप्रैल से स्पेशल ट्रेन चलेगी, जो नवरात्रि पर मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए यात्रियों को राहत देगी. ट्रेन 15 अप्रैल तक चलेगी और वापसी 16 अप्रैल तक होगी.X

बरेली जंक्शन.हाइलाइट्सवाराणसी से कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगीट्रेन 10 से 15 अप्रैल तक चलेगीकटरा से वापसी 11 से 16 अप्रैल तक होगीVaishno Devi Special Train: गर्मियों की छुट्टियों में जा रहे हैं जम्मू-कश्मीर या मां वैष्णो देवी धाम? कंफर्म टिकट नहीं मिल रही? ये खबर जरूर पढ़ें. अप्रैल के महीने में अगर आप गर्मियों की छुट्टियां मनाने जम्मू-कश्मीर घूमने या अपने परिवार के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन की योजना बना रहे हैं, लेकिन जम्मू तक कंफर्म सीट नहीं मिल रही है, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.नवरात्रि पर मां वैष्णो देवी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं को रेलवे ने एक बड़ी राहत दी है. पहले कटरा जाने वाली कई ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता कम थी, लेकिन अब रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेन वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चलेगी और बरेली होकर गुजरेगी.

10 अप्रैल से चलेगी वाराणसी-कटरा स्पेशल ट्रेनउत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 04203-04204 वाराणसी–श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन का संचालन 10, 12, 13 और 15 अप्रैल को किया जाएगा.यह ट्रेन दोपहर 2:00 बजे वाराणसी से चलेगी और 3:45 पर मां बेहला देवी धाम (प्रतापगढ़), 5:10 पर रायबरेली, 7:10 पर उतरेटिया, 7:45 पर आलमनगर होते हुए रात 11:00 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी. इसके बाद 12:40 पर मुरादाबाद और अगले दिन दोपहर 2:35 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.

वापसी में ट्रेन कब चलेगी?कटरा से वापसी में यह ट्रेन 11, 13, 14 और 16 अप्रैल को रात 11:45 बजे चलेगी. अगले दिन दोपहर 2:44 बजे बरेली पहुंचेगी और रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी. इस ट्रेन के जरिए श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी.
Location :Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :April 05, 2025, 11:25 ISThomebusinessRailway News: अब सीट की टेंशन खत्म! वैष्णो देवी दर्शन के लिए चलेगी स्पेशल….

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here