Vaishno Devi से Guwahati तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन! यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Must Read

Last Updated:May 03, 2025, 12:23 ISTSummer Special Train: गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा से गुवाहाटी तक विशेष साप्ताहिक ट्रेन की घोषणा की है, जो 2 मई से 30 मई तक चलेगी.X

रेलवे स्टेशन जौनपुर हाइलाइट्सश्री माता वैष्णो देवी कटरा से गुवाहाटी तक विशेष ट्रेन चलेगी.ट्रेन 2 मई से 30 मई तक हर शुक्रवार को चलेगी.ट्रेन जौनपुर होते हुए पूर्वांचल के यात्रियों को सुविधा देगी.जौनपुर: गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने खास तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस दौरान वाराणसी मंडल द्वारा एक ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक ट्रेन की घोषणा की गई है, जो श्री माता वैष्णो देवी कटरा से गुवाहाटी तक चलेगी. खास बात यह है कि यह ट्रेन जौनपुर होते हुए गुजरेगी, जिससे पूर्वांचल के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी.

विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन का संचालनट्रेन संख्या 04606 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी विशेष साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन ट्रेन का संचालन 2 मई से 30 मई तक किया जाएगा. यह ट्रेन हर शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से रवाना होगी. यात्रा के पहले दिन यह ट्रेन उधमपुर स्थित शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, अंबाला और सहारनपुर होते हुए बरेली पहुंचेगी. इसके बाद ट्रेन सुल्तानपुर होते हुए जौनपुर सिटी स्टेशन पर शनिवार को सुबह 7:33 बजे और जौनपुर जंक्शन पर 8:00 बजे पहुंचेगी. तीसरे दिन ट्रेन छपरा, बरौनी, कटिहार और कामाख्या होते हुए गुवाहाटी में सुबह 7:10 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेंगी.

वापसी यात्रावापसी यात्रा के लिए ट्रेन संख्या 04605 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा विशेष ट्रेन का संचालन 5 मई से 2 जून तक किया जाएगा. यह ट्रेन हर सोमवार को गुवाहाटी से सुबह 11:20 बजे रवाना होगी. वापसी मार्ग में यह कामाख्या, बेगूसराय, छपरा, बलिया और गाजीपुर सिटी होते हुए जौनपुर जंक्शन पर मंगलवार को सुबह 10:10 बजे और जौनपुर सिटी पर 10:35 बजे पहुंचेगी. इसके बाद ट्रेन सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला होते हुए बुधवार सुबह 8:45 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.

ट्रेन में ये होंगी सुविधाएं इस विशेष गाड़ी में कुल 20 डिब्बे लगाए जाएंगे, जिनमें से 18 शयनयान (Sleeper Class) और 2 एसएलआर (SLR – Seating cum Luggage Rake) कोच होंगे. यह ट्रेन विशेष रूप से श्रद्धालुओं और ग्रीष्मकालीन अवकाश में अपने गंतव्य की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी. रेलवे विभाग का यह कदम यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एक सकारात्मक प्रयास है. इस ट्रेन के संचालन से पूर्वांचल और उत्तर-पूर्व भारत के बीच कनेक्टिविटी में मजबूती आएगी और यह ट्रेन धार्मिक, सामाजिक, और पर्यटक उद्देश्यों के लिए यात्रा करने वालों को राहत प्रदान करेगी. इसके साथ ही, यह सेवा उन यात्रियों के लिए भी लाभकारी होगी, जो लंबे रूट पर किफायती यात्रा करना चाहते हैं.

यात्रियों के लिए अपीलरेलवे विभाग की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा के दौरान टिकट की अग्रिम बुकिंग करें और सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें. इस विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन के संचालन से यात्रियों को निश्चित ही बड़ी राहत मिलेगी.
Location :Jaunpur,Uttar PradeshhomebusinessVaishno Devi से Guwahati तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन! यात्रियों को मिलेगी सुविधा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -