उदयपुर से मुंबई का सफर होगा तेज, अहमदाबाद होकर चलेगी नई ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

0
11
उदयपुर से मुंबई का सफर होगा तेज, अहमदाबाद होकर चलेगी नई ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन के बाद इस रूट से मुंबई तक ट्रेन संचालन की मांग पूरी होने जा रही है. केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत को भेजे पत्र में इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बांद्रा-उदयपुर सिटी ट्रेन पहली ऐसी रेलगाड़ी होगी, जो डूंगरपुर-अहमदाबाद होकर मुंबई को जोड़ेगी. यह ट्रेन प्रतिदिन संचालित होगी, जिससे यात्रियों का समय और दूरी दोनों बचेंगे.

अब इस रूट चलेगी बांद्रा-उदयपुर सिटी ट्रेन

सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने बताया कि उन्होंने हाल ही में रेलमंत्री को पत्र लिखकर इस ट्रेन को चलाने की मांग की थी. इसके जवाब में रेलमंत्री ने आश्वासन दिया कि मंत्रालय ने इस पर निर्देश जारी कर दिए हैं और जल्द ही इस मार्ग पर ट्रेन शुरू की जाएगी. वर्तमान में ट्रेन संख्या-22901 सप्ताह में तीन दिन बांद्रा से उदयपुर वाया चित्तौड़गढ़ संचालित होती है. सांसद ने इसे वाया अहमदाबाद, उदयपुर, मावली, चित्तौड़गढ़ करने और प्रतिदिन चलाने की मांग की थी. इससे यात्रा का समय कम होगा और यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी.  रेलमंत्री ने सांसद की अन्य मांगों पर भी विचार करते हुए कहा कि कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मंत्रालय ने काम शुरू कर दिया है.

ये है प्रमुख मांगे

नई ट्रेन: दादर (पश्चिम) से चित्तौड़गढ़ वाया उदयपुर नई ट्रेन शुरू करने की मांग, जिससे मुंबई में बसे राजस्थानी प्रवासियों को सीधा लाभ मिलेगा.

गुजरात मेल विस्तार: ट्रेन संख्या-12901 (दादर-अहमदाबाद) को अहमदाबाद से आगे उदयपुर और चित्तौड़गढ़ तक बढ़ाने का प्रस्ताव.यह ट्रेन अहमदाबाद स्टेशन पर 17 घंटे तक खड़ी रहती है, जिसका बेहतर उपयोग किया जा सकता है.

लोकशक्ति एक्सप्रेस विस्तार: ट्रेन संख्या-22927 (बांद्रा-अहमदाबाद) को उदयपुर और चित्तौड़गढ़ तक बढ़ाने का सुझाव. यह ट्रेन भी अहमदाबाद में 16 घंटे तक खड़ी रहती है.

अतिरिक्त कोच: ट्रेन संख्या-20987/20988 (उदयपुर-असारवा) में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जनरल, स्लीपर और 3-टीयर एसी कोच बढ़ाने की मांग.

वंदे भारत ट्रेन का विस्तार: प्रस्तावित उदयपुर-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन को सूरत तक बढ़ाने का आग्रह किया गया है. 3 घंटे की होगी बचत, दूरी 165 KM कम नई ट्रेन के शुरू होने से उदयपुर से मुंबई की दूरी 165 किलोमीटर कम होगी.फिलहाल यात्रियों को चित्तौड़गढ़ या रतलाम होते हुए लंबा सफर तय करना पड़ता है,

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here