Agency:News18 BiharLast Updated:February 15, 2025, 13:26 ISTIndian Railway News.पैसेंजर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब किउल-जसीडीह रेलखंड के शुक्रदास हॉल्ट पर दो पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव एक मिनट के लिए होगा. आसनसोल रेल मंडल के सूचना पदाधिकारी …और पढ़ेंX
रेलवे में दो ट्रेनों के ठहराव क्या किया है ऐलान हाइलाइट्सकिउल-जसीडीह रेलखंड पर शुक्रदास हॉल्ट पर दो ट्रेनों का ठहराव होगा.गाड़ी संख्या-63571 और 63572 का ठहराव 16 फरवरी से 30 अप्रैल तक होगा.63571 ट्रेन रात 9:58 बजे और 63572 ट्रेन सुबह 6:37 बजे रुकेगी.जमुई. लोग लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन का ही सहारा लेते हैं. इसके अलावा पास के शहर जाने या कम दूरी के लिए भी ट्रेन का करते हैं. बड़ी संख्या में पैसेंजर ट्रेनों में यात्रा करते हैं. छोटे-छोटे गांव-कस्बों से आने वाले लोग जिला मुख्यालय तथा आस-पास के किसी गांव में जाने के लिए भी पैसेंजर ट्रेनों का सहारा लेते हैं. ऐसे रेल यात्रियों के लिए रेलवे के द्वारा एक बड़ी घोषणा की गई है, जिसका फायदा उन्हें मिलेगा. इस घोषणा से किउल-जसीडीह रेलखंड पर रेल यात्रा करने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. दरअसल रेलवे ने दो पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की है.
इस स्टेशन पर होगा इन ट्रेनों का ठहराव
आसनसोल रेल मंडल के सूचना पदाधिकारी विप्लव बाउरी ने बताया कि रेलवे ने गाड़ी संख्या-63571 जसीडीह-मोकामा मेमू तथा गाड़ी संख्या-63572 मोकामा-जसीडीह मेमू के ठहराव की घोषणा की है. अब यह दोनों ट्रेन किउल-जसीडीह रेलखंड पर बने शुक्रदास ग्राम हॉल्ट पर रुकेगी. उन्होंने बताया कि यह दोनों ट्रेन अस्थाई रूप से 1 मिनट के लिए स्टेशन पर रुकेगी. जिससे इस स्टेशन से यात्रा करने वाले लोगों को फायदा मिलेगा. इसके अलावा आस-पास के रेलवे स्टेशन से भी शुक्रदास हॉल्ट जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. उन्होंने बताया कि 16 फरवरी से इसका ठहराव शुरू कर दिया जाएगा, जो 30 अप्रैल तक चलेगा. ऐसे में इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आई है.
ट्रेन की ये रहेगी टाइमिंग
मुख्य सूचना पदाधिकारी विप्लव बाउरी ने बताया कि गाड़ी संख्या-63571 जसीडीह-मोकामा मेमू रात्रि 9:58 बजे शुक्रदास ग्राम हॉल्ट पहुंचेगी तथा एक मिनट के ठहराव के बाद रात 9:59 बजे अगले स्टेशन के लिए रवाना हो जाएगी. ठीक इसी तरह गाड़ी संख्या-63572 मोकामा-जसीडीह मेमू सुबह 6:37 बजे शुक्रदास ग्राम हॉल्ट पहुंचेगी और 1 मिनट के ठहराव के बाद 6:38 बजे अगले स्टेशन के लिए रवाना हो जाएगी. ऐसे में अगर आप भी इस रूट पर यात्रा करते हैं, तथा किउल-जसीडीह रेलखंड से होकर आपका आना-जाना लगा रहता है. तब आपके लिए यह बड़ी अच्छी खबर सामने आई है. शुक्र दास ग्राम हॉल्ट पर इन दोनों ट्रेनों के ठहराव से आसपास के इलाके में रहने वाले लोग तथा इस गांव में रहने वाले लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा.
First Published :February 15, 2025, 13:24 ISThomebusinessआसनसोड डिवजीन के शुक्रदास हॉल्ट पर रूकेगी ये दो ट्रेन, चेक कर लें टाइमिंग
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News